महुआ अवैध शराब के धंधे का आबकारी विभाग की टीम ने किया पर्दाफाश

  • अवैध महुआ शराब निर्माण की भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
  • आमजन की सुरक्षा के लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई के बीच चलाया जागरुकता अभियान
  • 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 250 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

उदय भूमि

लखनऊ। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई में आबकारी विभाग की सक्रियता को देखकर शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब के धंधे को आबकारी विभाग की नजर लग गई हो। क्योंकि इधर तस्कर अवैध शराब का निर्माण करते है, उसके कुछ देर बाद आबकारी विभाग की टीमें धावा बोल देती है। देहात क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार करने वाले इतने बेखौफ है कि आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी धंधा बंद तो नहीं मगर अवैध शराब का निर्माण कम कर दिया है। देहात क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही हैं। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बीच कुछ दिन बाद शराब माफिया फिर से अपना अवैध शराब के निर्माण का कारोबार शुरु कर देते है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार हो रही अवैध शराब कारोबारियों के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। जब भी आबकारी विभाग की टीम दबिश देने पहुंचती है तो भट्टियां फिर से सुलगती हुई मिलती है। जानकारों की मानें तो सर्दियों का मौसम कच्ची शराब की पैदावार के लिए एकदम सही समय है, जिसका फायदा उठाने के लिए अवैध शराब के कारोबार में शामिल धंधेबाज प्रयास करते नजर आते है। गड्ढा खोदकर उसमें पॉलिथीन बिछाई जाती है। इसके बाद महुआ (शराब बनाने में इस्तेमाल होता है) डालकर उसमें पानी भर दिया जाता है। जिले में भी चोरी छिपे अवैध शराब का खूब खेल चल रहा है। अवैध शराब की खूब भट्टी धधक रही हैं, कारोबारी इस धंधे को छोडऩे को तैयार नहीं हैं।

आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त महिला हो या फिर पुरुष इनका मोह भंग होने का नाम नही ले रहा है। वहीं अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग भी पीछे हटता नजर नही आ रहा है। शराब कारोबारी भी इतने शातिर है कि पीछे खुद खड़े होकर महिलाओं को आगे कर देते है। क्योंकि महिलाओं को जमानत पर तत्काल रिहा कर दिया जाता है। इसी का फायदा उठाकर शराब माफिया अवैध शराब के धंधे में चांदी काट रहे है। कच्ची शराब के व्यापारी पूरा सिस्टम बनाकर घर की निगरानी के लिए छोटे-छोटे बच्चों को भट्टी के पास तैनात कर देते हैं। जिससे जब भी कोई छापेमारी हो तो आसानी से भगा जा सकें। अवैध शराब के निर्माण के लिए तस्कर जंगल, खेत, आम के बाग और अपने घर तक नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने महुआ अवैध शराब के निर्माण पर अपनी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। साथ ही शराब तस्करों पर निगरानी के साथ-साथ कार्रवाई भी की जा रही है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक शिखर कुमार मल्ल, अभिषेक सिंह की टीम द्वारा ग्राम रामनगर एवं वीरपुर में संदिग्ध घरों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान खेत और आम के बाग में छिपाकर रखी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए है।

देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण में शराब माफिया घर से लेकर खेत, आम का बाग और नदी किनारे व जंगल का सबसे सुरक्षित स्थान मान कर अवैध शराब का धंधा करते है। इसलिए इस अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें घर से लेकर खेत, आम का बाग और नदी किनारे समेत सभी जगहों पर लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ ही देहात क्षेत्र के ग्रामीणों को भी अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई में सहयोग की अपील की जा रही है। जिसमें आबकारी विभाग की इस मुहिम में सफलता भी मिल रही है।