Ghaziabad डॉक्टर को सिर तन से जुदा की धमकी बोला छोड़ दो हिंदुओं का साथ नहीं तो गुस्ताखे रसूल की मिलेगी सजा

हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर डॉक्टर को अमेरिका के नंबर से सिर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त डॉक्टर इस संबंध में सिहानी गेट थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लोहिया नगर की आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला करीब 24 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं। वह हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार प्रभारी भी हैं। इस संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी हैं।

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर की आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर डॉक्टर को अमेरिका के नंबर से सिर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त डॉक्टर इस संबंध में सिहानी गेट थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लोहिया नगर की आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला ने बताया कि लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास उनका क्लीनिक है,जहां वह करीब 24 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं। वह हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार प्रभारी भी हैं। इस संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी हैं। डॉक्टर अरविंद का कहना है कि एक सितंबर की रात को उनके नंबर पर अनजान नंबर से दो बार व्हॉट्सऐप कॉल आई। वह सो रहे थे,लिहाजा कॉल रिसीव नहीं कर सके। देर रात उन्होंने मिस कॉल देखी तो नंबर डायल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। आरोप है कि दो सितंबर को उनके पास उसी नंबर से दोबारा व्हॉट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने उनका नाम लेते हुए कहा कि तू बहुत से हिंदू संगठनों के लिए काम करता है, इसलिए तेरा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। लगातार तेरी रैकी की जा रही है। कोई भी उसे नहीं बचा पाएगा। डॉक्टर अरविंद ने बताया कि कॉलर से उनकी पांच मिनट से अधिक बात हुईं। इस दौरान वह उन्हें लगातार मारने की धमकी देता रहा। आरोप है कि सात सितंबर को एक बार फिर उसी नंबर से व्हॉट्सऐप कॉल आई। उन्हें किसी व्यक्ति के तीन फोटो भी भेजे गए। यह फोटो कमर से नीचे पैरों की हैं।

थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि यूएसए के नंबर से धमकी दी गई है। डॉक्टर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जांच की जा रही है कि किसने कहां से धमकी दी है।

मोदी योगी भी नहीं बचा पाएंगे
डॉक्टर अरविंद वत्स को व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है। धमकी भरी कॉल में डॉक्टर को कहा गया है कि मोदी-योगी, यति नरसिंहानंद सिंह भी तुझे बचा नहीं पाएंगे। कॉल में कहा गया कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा। डॉक्टर ने बताया कि विदेशी नंबर से दो बार कॉल करके धमकी दी गई है।

कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे की तरह मिलेगी सजा
जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने डॉक्टर अरविंद को धमकी देते हुए कहा कि कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे की तरह तुझे भी सजा देंगे। ज्ञात हो कि इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इन लोगों के सिर काट दिये थे और हत्या कर दी थी। धमकी देने वाले ने दोनों के नाम का उल्लेख किया और कहा कि उन दोनों के समान ही परिणाम होगा। ‘गुस्ताख ए रसूल की एक ही साजा। सर तन से जुदा, सर तन से जुदा, इसके साथ ही कहा कि, मेरे लोग आपकी हर हरकत पर नजर रख रहे हैं।

फोन पर भेजी तीन तस्वीरें
कॉल करने वाले युवक ने कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे का नाम लेकर इसलिए डराया था, क्योंकि महाराष्ट्र के अमरावती के एक फार्मासिस्ट कोल्हे की जून में दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े कन्हैया लाल नाम के एक दुकानदार की हत्या कर दी गई थी। फोन करने वाले ने डॉक्टर अकेला के व्हाट्सएप नंबर पर तीन तस्वीरें भी भेजी।