हापुड़। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस अनवरपुर में मंगलवार को संस्थान के चेयरमैन डॉ जे रामाचन्द्रन द्वारा अस्पताल में 5 अतिरिक्त नये डिलैक्स (निजि) रूमों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ जे रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्राचार्य डॉ आरके सहगल, डायरेक्टर आर दत्त, फार्मेसी/ नर्सिगं कॉलेज के प्रधानाचार्य, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम नटराजन, एचआर मैनेजर नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ जेके गोयल ने बताया कि हमारे अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित प्राइवेट बीमा कंपनियां जैसे- स्टार हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड, रक्षा हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए, प्रा0लि0, पैरामाउंट इंश्योरेंस टीपीए प्रा0लि0, इरैक्शन इंश्योरेंस टीपीए, प्रा0लि0 व अन्य बीमा कंपनियों के हेल्थ कार्ड धारकों का उचित इलाज हो रहा है। हॉस्पिटल में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए 5 और अतिरिक्त डिलैक्स (निजि) रूम का उद्घाटन किया गया है। अस्पताल में आने मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।