-विश्व आर्थिक मंच के ग्लोबल शेपर्स का विश्व सम्मेलन में ले रहे हैं हिस्सा
नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच के ग्लोबल शेपर्स का विश्व सम्मेलन आज से जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में शुरू हो रहा है। इसमें नई दिल्ली हब के क्यूरेटर के रूप में ईशान प्रताप सिंह को बुलाया गया है। ईशान प्रताप सिंह ग्लोबल शेपर्स क्यूरेटर के वार्षिक कांफ्रेंस में जिनेवा में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।
10, 11 और 12 जुलाई को वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में वे देश एवं न्यू दिल्ली हब की बात रखेंगे। वह स्वास्थ्य, ग्रह नागरिक जुड़ाव, पुनः कौशल, बुनियादी जरूरतों और समावेशिता के छह प्रभाव क्षेत्रों के लिए नई दिल्ली ग्लोबल शेपर्स के प्रयासों का नेतृत्व करने जा रहे हैं। 20 साल की उम्र में वो दुनिया में सबसे कम उम्र के क्यूरेटर में से एक हैं और उनके पास सफल निष्पादन के साथ एमईसीई परियोजनाओं को डिजाइन करने और नेतृत्व करने का अनुभव है, जिससे रचनात्मक परिणाम मिलते हैं।
डीपीएस आरकेपुरम दिल्ली से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त ईशान के पास अशोका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में स्नातक की डिग्री है। साथ ही लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से बिज़नेस स्ट्रेटेजी में समर ट्रेनिंग भी किया है। ईशान को भारत के चुनाव आयोग में नीति निर्माण, अर्नस्ट एंड यंग एलएलपी में ग्रीन एनर्जी और पेटीएम वन97 कम्यूनिकेशन्स में फाइनेन्स में इंटर्नशिप का अनुभव है। वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में अलग अलग मामले को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अपनी बात रखते हैं।