नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी अस्थाई तौर पर ग्वालियर तक चलेगी

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु एस उपाध्याय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर ग्वालियर तक यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 23.08.2024 से 24.08.2024 तक यह रेलगाड़ी ग्वालियर तक चलेगी तथा दिनांक 24.08.2024 से 25.08.2024 तक यह रेलगाड़ी ग्वालियर से यात्रा प्रारम्भ करेगी।

उदय भूमि संवाददाता
नई दिल्ली। नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस का अस्थाई तौर पर ग्वालियर स्टेशन तक चलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु एस उपाध्याय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर ग्वालियर तक यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 23.08.2024 से 24.08.2024 तक यह रेलगाड़ी ग्वालियर तक चलेगी तथा दिनांक 24.08.2024 से 25.08.2024 तक यह रेलगाड़ी ग्वालियर से यात्रा प्रारम्भ करेगी। ट्रेन नंबर 14212 नई दिल्ली-आगरा छावनी- ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली से चलेगी और आगरा छावनी, धौलपुर, मुरैना होते हुए रात 11 बजकर 45 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन रात 9 बजकर 35 पर आगरा छावनी और 10 बजकर 25 मिनट पर धौलपुर से खुलेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 1 बजे ग्वालियर से खुलेगी और सुबह 10 बजे दिल्ली वहुंचेगी।