नवनियुक्त अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने संभाला चार्ज

-आवंटियों की समस्याओं का निस्तारण होगी प्रथम प्राथमिकता: प्रदीप सिंह

गाजियाबाद। जीडीए से संबंधित आवंटियों की समस्याओं एवं जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्राधिकरण हित के कार्यों का प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। आवंटियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण करना ही प्रथम प्राथमिकता होगी। यह बातें शुक्रवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में पदभार ग्रहण करने के दौरान नवनियुक्त अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने अपना चार्ज ग्रहण करने के बाद जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार जीडीए के हित एवं शहरवासियों के हित से जुड़े सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सुनियोजित व्यवस्था कायम करने को योजनाबद्ध कार्य किए जायेंगे।

वर्ष-2001 बैच के पीसीएस अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह यहां से पूर्व हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात थे। प्रदेश शासन ने पिछले दिनों जीडीए में तैनात रहे अपर सचिव सीपी त्रिपाठी का हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तबादला कर दिया था। वहां से सचिव प्रदीप कुमार सिंह को जीडीए में अपर सचिव के पद पर तैनात किया हैं। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह काम के प्रति गंभीर एवं व्यवहार कुशल अधिकारी के रूप में कामों की सराहना होती रही है।

मूल रूप से प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह हापुड़ से पहले मुरादाबाद और कानपुर विकास प्राधिकरण में भी तैनात रहे हैं। 2020 से हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात हुए थे। नवनियुक्त अपर सचिव ने कहा कि जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशों का अनुपालन करना और उनके मार्गदर्शन में लोगों की समस्याओं को निस्तारित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनके विभाग से संबंधित कामों में किसी भी तरह की लापरवाही ना रहे और कर्मचारी समयबद्धता के साथ फाइलों का निस्तारण करें। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।