यीडा सिटी के सेक्टरों व आसपास के गांवों में पहुंचना होगा अब और आसान

-नोएडा बॉटेनिकल गार्डन से वाया कुलेसरा, सूरजपुर, परीचौक, यीडा सिटी के सेक्टरों व रबूपुरा तक जल्द शुरु होगा बसों का संचालन

ग्रेटर नोएडा। यीडा सिटी के सेक्टरों व आसपास के गांवों में पहुंचना लोगों के लिए अब और आसान हो जाएगा। जिसके लिए यमुना प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी है। अब लोगों को यीडा सिटी के सेक्टरों व आसपास के गांवों में जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और वाहन का घंटो इंतजार नही करना पड़ेगा। जल्द ही बसों का संचालन भी शुरु हो जाएगा। नोएडा बॉटेनिकल गार्डन से वाया कुलेसरा, सूरजपुर, परीचौक, यीडा सिटी के सेक्टरों व रबूपुरा तक यूपी रोडवेज की बसों का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। इसको लेकर यमुना प्राधिकरण और यूपी रोडवेज के बीच समझौता हुआ है। प्रथम चरण में दो रूटों पर 3- 3 बसों का संचालन किया जाना है। बस सेवा बुधवार से ही शुरू होनी थी,लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम स्थगित हो गया।

यमुना प्राधिकरण जनसामान्य के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। प्रथम चरण में 6 बसों के संचालन को लेकर यूपी रोडवेज के साथ समझौता किया गया है। बसों के संचालन पर आने वाले खर्च में प्राधिकरण अनुदान देगा। हालांकि पूर्व में वर्ष 2015 में प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित ग्राम दनकौर एवं बॉटेनिकल गार्डन के मध्य यमुना सारथी बस सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया था, परंतु परिवहन विभाग द्वारा परमिट न जारी करने के कारण यमुना सारथी बस सेवा बंद हो गई थी। यीडा सिटी में सुगम परिवहन को लेकर भविष्य में रैपिड रेल, लाइट रेल आदि परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

रूट नंबर-1 ग्राम रबूपुरा से प्रारंभ होकर यमुना एक्सप्रेसवे के समानान्तर प्राधिकरण की 60 मीटर चौड़ी (सर्विस रोड) सड़क पर स्थित यीडा सिटी के सेक्टर- 21, 20, 18 व सालारपुर अंडरपास, दनकौर गोल चक्कर, सेक्टर- 17ए, सेक्टर- 26ए, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, यीडा कार्यालय, पी- 3 गोल चक्कर, परी चौक, जगत फार्म, जिला न्यायालय, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल, बॉटेनिकल गार्डन।
रूट नंबर- 2- क्षेत्रीय कार्यालय यमुना विकास प्राधिकरण, सेक्टर- 22डी, सालारपुर अंडरपास वाया 120 मीटर चौड़ी सड़क, दनकौर गोल चक्कर, सेक्टर- 17ए, 26ए, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, यमुना प्राधिकरण कार्यालय ओमेगा-1, सेक्टर पी-3 गोल चक्कर, परीचौक, जगत फार्म, जिला न्यायालय, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल व बॉटेनिकल गार्डन।