पेट्रोल-डीजल के रेट हाई, स्वामी ने वाट लगाई

सुब्रमण्यम स्वामी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर रूलाने लगे हैं। दामों में एकाएक वृद्धि होने से आमजन की जेब पर अतिरिक्त खर्च की मार पडऩे लगी है। कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के साथ-साथ अपने नेताओं ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के बाद सरकार की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार को आईना दिखाया है। ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना भारत सरकार की तरफ से देशवासियों का आश्चर्यजनक शोषण है। रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं। इसके बाद सभी तरह के टैक्स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की वृद्धि होती है। मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए। उधर, दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये और डीज़ल 80.51 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपये और डीज़ल 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपये और डीज़ल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। उधर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को अनुमान जताया था कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के हाल के निर्णय के बाद ईंधन के दामों में स्थिरता आएगी। वहीं, डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि का विरोध सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस मुद्दे पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपना रहे हैं। भाजपा सरकार में इसके पहले भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम जन को प्रभावित किया है।