कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म, 6 की मौत

पाकिस्तान की घटना, डायरेक्टर समेत 7 सस्पेंड

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नामचीन हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के उपचार में बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद नागरिकों में आक्रोश पनप आया है। नागरिकों ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के त्याग पत्र की मांग की है। विवाद बढऩे पर हॉस्पिटल के निदेशक सहित स्टाफ के 7 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं पाया है। कोरोना जांच में निरंतर नए केस सामने आ रहे हैं। इस बीच पेशावर शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल खैबर टीचिंग में घोर लापरवाही देखने को मिली है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक शनिवार की रात ऑक्सीजन की कमी होने के बाद कम से कम 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को ऑक्सीजन की कमी होने के बाद हॉस्पिटल में घबराहट का माहौल पैदा हो गया था। मरीजों के तिमारदारों को खुद ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले वेंडर ने समय पर डिलिवरी नहीं पहुंचाई थी। आखिरकार रविवार को तड़के 4 बजे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल हो पाई। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑक्सीजन प्लांट पर कार्यरत 2 अधिकारी अनुपस्थित थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिस्टम फेल होने के कारण घटना हुई और स्टाफ के पास बैकअप से जुड़ी ट्रेनिंग की कमी थी। इस घटना के बाद खैबर टीचिंग हॉस्पिटल के निदेशक के अलावा स्टाफ के 6 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक कोविड हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी का मामला भी सामने आया था।