गाजियाबाद। नगर निगम की सरकारी भूमि को कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने और कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों को अब खाली नहीं छोड़ा जाएगा। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने अपने कार्यालय में संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि भू-माफिया फिर से सक्रिय हो गए है। इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। उन्होंने कब्जामुक्त कराई जाने वाली भूमि को खाली न छोड़े। नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए इन पर काम शुरू होगा। महापौर ने संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक रामशंकर वर्मा, कानूनगो सुरेंद्र कौशिक आदि के साथ बैठक करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते शहर में नगर निगम द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा हटाना व अन्य कार्य बंद कर दिए थे।
इस वजह से शहर में गुलधर, नंदग्राम, जटवाड़ा, सैन विहार, विजय नगर आदि क्षेत्रों में भू-माफिया ने फिर से जमीनों पर कब्जे शुरू कर दिए है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। नगर निगम की भूमि पर कब्जा करने की सूचना मिलने के बाद अब कार्रवाई कराई जाए। जमीन को खाली कराकर ऐसे नहीं छोड़ा जाए। इससे कुछ समय बाद भू-माफिया फिर से सक्रिय होकर भूमि पर कब्जा करना शुरू कर देते है। नगर निगम की कब्जा मुक्त कराई गई इन जमीनों पर अब आय बढ़ाने की योजनाएं तैयार की जाएगी। जिससे शहर हित में विकास कार्य भी किए जाएंगे।