आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया कॉन्स-एंडो सप्ताह

प्रतियोगिताओं के जरिए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में छात्रों को मिला बहुत कुछ नवीन सीखने का अवसर

गाजियाबाद। इंडियन एसोसिएशन ऑफ कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स द्वारा 5 मार्च को कॉन्स-एंडो डे के रूप मे घोषित किया है, जो आम लोगों मे दंत रोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत मे मनाया जाता है। इसी क्रम में आईटीएस कॉलेज के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स विभाग ने 12 मार्च से 15 मार्च, तक कॉन्स-एंडो सप्ताह के रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन एचओडी कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स विभाग डॉ सोनाली तनेजा के कुशल नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम के पहला दिन बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, एस्थेटिक बिल्ड-अप प्रतियोगिता, मोलर आरसीटी जैसे रोमांचक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। जिसमें संस्थान के सभी एमडीएस तथा बीडीएस के छात्रों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही दूसरे दिन टी-शर्ट पेंटिंग और डेंटल क्विज, सोप कार्विंग का आयोजन किया। जिसमे एमडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया।

दिन का समापन एमडीएस तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच सिंगल सिटिंग एंडोडोंटिक्स प्रतियोगिता के साथ हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के एमडीएस छात्रों के बीच पारंपरिक बनाम मिनिमली इनवेसिव एंडोडोंटिक्स विषय पर प्रतियोगिता हुई। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं स्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही छात्रों को इन प्रतियोगिताओं के जरिए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ नवीन सीखने का अवसर मिला।

समारोह में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी ने सभी छात्रों को दंत चिकित्सा में उत्कृष्टता और विशेषज्ञता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके बाद विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया।