क्राइम ब्रांच ने दबोचा 50 हजार इनामी जियो एयरटेल मोबाइल टॉवरों के उपकरण की चोरी के लिए हवाई जहाज से करता था यात्रा

गाजियाबाद। मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी मामले में फरार चल रहे 50 हजार इनामी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व तमिलनाडु के सहित आधा दर्जन से अधिक राज्यों में 8 माह के अंदर हजारों मोबाइल टॉवर को अपना निशाना बनाकर करोड़ों रुपये कीमत के आरआर यूनिट जैसे महंगे उपकरण चोरी कर चुका है। गिरोह में शामिल 3 मई को 6 आरोपी और 22 मई को 3 आरोपी 50-50 हजार इनामी के गिरफ्तार कर जेल भेजा चुके है। जिनसे करीब चार करोड़ 60 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया जा चुका है। लोहिया नगर स्थित अपने कार्यालय में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया बुधवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने नंदग्राम क्षेत्र से मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी मामले में फरार चल रहे गैंग के 50 हजार रुपये के इनामी फरार शातिर जुबैर पुत्र असलम मूल निवासी एक मीनार मस्जिद के पास गिरी मार्केट कस्बा लोनी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से जियो व एयरटेल कंपनी के टावरों की 2 अदद रेडियो रिसीवर यूनिट बरामद किया गया।

जुबैर के खिलाफ राजस्थान में 6, दिल्ली में 7 व अलीगढ़ में 1, मुजफ्फरनगर में 1 और गाजियाबाद में 3 कुल 18 मुकदमे चोरी के दर्ज है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पचास हजार के इनामी बदमाश जुबेर मोबाइल टॉवर को निशाना बनाकर खरबपति बन चुके गैग लीडर जावेद के भाई का साला है। एडीसीपी ने बताया पकड़ा गया आरोपी चोरी करने के लिए प्लेन से यात्रा करता था और कई-कई मोबाइल टॉवर से चुराई गई आरआर यूनिटों का पार्सल बनवाकर उसे भी हवाई जहाज से ही अपने ठिकाने पर भेजता रहा है। जुबेर अपने जीजा के कहने पर गत वर्ष अक्टूबर से अपराध जगत में कदम रखा था। उसके बाद उसने हर दूसरे दिन कम से कम चार-पांच मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए वहां से आरआर यूनिट व महंगे उपकरण चुराकर उन्हें ठिकाने लगा दिया।

जुबेर अब तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व तमिलनाडु समेत आधा दर्जन से अधिक सूबों में जाकर वहां पर हजारों मोबाइल टॉवर को निशाना बनाते हुए करोड़ों की कीमत की आरआर यूनिट व महंगे उपकरण चुरा चुका है। अब तक दुबई में बैठे गैंग लीडर जावेद गिरोह के 50-50 हजार के चार बदमाशों के सहित दो दर्जन से अधिक बदमाशों को दबोच कर जेल भेज चुकी है। 50-50 हजार के इनामी जिन बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने जेल भेजा है उनके नाम वसीम, अल्ताफ, आसिफ उर्फ आरिफ व जुबेर हैं। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी 12वीं तक पढ़ा हुआ है और जुबेर की बहन की शादी जावेद मीरा पुरिया के छोटे भाई वसीम से हुई थी। पढाई के बाद जुबैर ने गुजरात में अपने भाई के साथ पुराने एलईडी बल्ब की फेरी लगाने का काम किया तथा कुछ दिन कबाड़ खरीदने बेचने की भी फेरी का भी काम किया।

इसमें ज्यादा कमाई नहीं होने पर गुजरात से वापस आ गया। वापस आने के बाद काम के सिलसिले में वह अपने जीजा वसीम से मिला। जिसने उसे मोबाइल टावर के आरआरयू व अन्य उपकरण की चोरी व उसमे काफी लाभ होने की बात बताई और चोरी करने वालों से मिलवा दिया। तभी से वह उनके साथ मोबाइल टावरों से चोरी करने लगा। इसके बाद जुबैर ने अपने जीजा के बडे भाई जावेद मीरा पुरिया की बताई हुई पार्टियों के साथ चोरी कर व अन्य पार्टियों से चोरी का माल लेकर वसीम व जावेद को पहुंचाने लगा।