जीडीए ने की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

-नक्शे के विपरीत अवैध फ्लैट को किया सील

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई तेज कर दी है। इसके अलावा बगैर नक्शे के बनाए फ्लैट सील किए गए। जीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत अवैध रूप से इंदिरापुरम में फ्लैट का निर्माण किए जाने की सूचना पर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने यह कार्रवाई की।
जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि इंदिरापुरम योजना में भूखंड संख्या-28 ज्ञानखंड-2 में नक्शे के विपरीत किए जा रहे फ्लैट के निर्माण को सील किया गया। इसके अलावा भूखंड संख्या-210,349 और नीतिखंड-1 में अतिरिक्त यूनिट का निर्माण किए जाने पर इन्हें सील किया गया। इनके अलावा इंदिरापुरम में ही शक्तिखंड-2 में भूखंड संख्या-177,143,123 में स्वीकृत नक्शे से अधिक किए गए अवैध रूप से निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन-6 के सहायक अभियंता लवकेश कुमार, अवर अभियंता गोपाल शर्मा, अवधेश प्रसाद, जीडीए पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। जोन के सहायक अभियंता लवकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। भू-उपयोग के विपरीत अवैध निर्माण एवं स्वीकृत नक्शे से अधिक यूनिट का निर्माण किए जाने पर इनकी जांच के निर्देश दिए गए है। जांच के बाद अन्य अवैध निर्माण पर भी सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि दोबारा अवैध निर्माण या फिर नक्शे से विपरित निर्माण कार्य किया गया तो एफआईआर दर्ज की कार्र्रवाई भी जाएगी।