संभव जनसुनवाई में म्युनिसिपल कमिश्नर ने सुनी समस्या

प्रकाश, जलकल विभाग समेत विभिन्न विभागों की 28 समस्याओं के निस्तारण निर्देश
समस्याओं के समाधान में देरी नहीं होगी बर्दाश्त: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण कराने के लिए नगर विकास मंत्री द्वारा प्रत्येक माह के प्रत्येक मंगलवार को शुरू कराए गए संभव जन सुनवाई में म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक शिकायत सुन उसका मौके पर निस्तारण भी कर रहे है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने मंगलवार को निगम सभागार में
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, मुख्य कारण निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम की मौजूदगी में जनता की शिकायत सुनी। इससे पूर्व म्युनिसिपल कमिश्नर ने पूर्व की शिकायतों के निस्तारण का अधिकारियों से फीडबैक लिया।

संभव जनसुनवाई में शिकायत सुनने के बाद म्युनिसिपल कमिश्नर उसी दिन मौके पर पहुंच रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर की इस तरह की कार्यशैली से लोग भी काफी प्रभावित हो रहे है। जिससे अब निगम अधिकारी भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे है। कार्यालय में शिकायत निस्तारण होने के बाद धरातल पर जाकर उसका अधिकारी खुद फीडबैक ले रहे है। संभव जनसुनवाई में 28 संदर्भ प्राप्त हुए। जिसमें अधिकांश समस्याएं प्रकाश, जलकल विभाग से संबंधित थी। प्रभारी प्रकाश आश कुमार और जलकल विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्राप्त समस्याओं पर मंथन कर कार्यवाही कराई। कई क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा गया।
म्युनिसिपल कमिश्नर ने प्राप्त समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।