कोरोना के खिलाफ हरकत में जनपद के नोडल प्रभारी

– ऑक्सीजन संकट से निपटने को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते बदतर होते जा रहे हालात को सुधारने के लिए सरकारी स्तर पर इंतजाम नाकाफी दिख रहे है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिले के नोडल अधिकारी डॉ.सेंथिल पांडियन सी ने कार्यवाहक जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह,एडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव,एडीएम एलए कमलेश चंद्र वाजपेयी, कोविड अस्पताल प्रबंधक,आईएमए, ऑक्सीजन सप्लायर्स ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ.सेंथिल पांडियन ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत जल्द दूर की जाए। नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पतालों के प्रबंधकों से जवाब मांगा कि जब उनके यहां निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है तो कमी कहां आ रही है। वहीं सप्लायर्स से भी जवाब तलब किया। सप्लायर्स से कई बार ऑक्सीजन सप्लाई का ब्योरा मांगा जा चुका है,मगर वह ब्योरा नहीं दे रहे है। नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पतालों से कहा है कि प्रदेश सरकार के स्पष्टï निर्देश हैं कि मरीज को भर्ती करने से मना नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि अगर किसी अस्पताल ने ेमरीजों को भर्ती करने से मना किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लायर्स को कड़ी चेतावनी दी कि अस्पतालों को दी जाने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई कटौती नहीं की जाए। अगर ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।