10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

गाजियाबाद। वैश्य समाज ट्रांस हिंडन द्वारा रविवार को आयोजित मेधावी बच्चों को पुरस्कार में 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को प्रोत्साहन के लिए ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अतिथि क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल, पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल, रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ की प्रिंसिपल डॉ टीना गर्ग, डॉ नवनीत कंसल प्रिंसिपल सीईआरटी कॉलेज मेरठ, डॉ सीएस राम डायरेक्टर बनारसी दास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथैरेपी कालकाजी दिल्ली, संस्था की संरक्षक डॉ आलोक गोयल, महेश गोयल एवं रामेश्वर दयाल, संस्था की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, रमा गुप्ता, नीतू अग्रवाल, सीमा गुप्ता, कविता वार्ष्णेय आदि ने बच्चों को संयुक्त रुप से प्रोत्साहित किया। प्रीति, निर्मला, किरण, अनुपमा, अंकुर, सीमांत, विनोद सुनील, धीरज, रेशु सभी बच्चों को बोलने का मौका दिया। बच्चों ने बताया आगे भी क्या करना चाहते हैं। सभी बताया कि वह पढ़ाई में कितना समय लगाते हैं एवं आगे उनका क्या विचार है।

आए हुए अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए डॉक्टर राम ने बोला की आप जिस भी लाइन में जाना चाहते हैं पूरा मन लगाए और पूरी कोशिश करें आप कामयाब होंगे। डॉ टीना गर्ग ने अपनी फील्ड के बारे में बताया क्योंकि वह लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल है और अपने कॉलेज के बारे में भी बताया कि वहां क्या-क्या विषय हैं जिसमें आप आगे बढ़ सकते हैं। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा आज का युवा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसे युवाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें। छात्रों को प्रोत्साहित करने से उन्हें मनोबल मिलता है। जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में मेहनत करके उपलब्धि हासिल करते हैं।

मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार कर सकता है। विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते है। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है। डॉ नवनीत कंसल ने भी अपने कॉलेज के बारे में बच्चों को बताया विषय कोई भी ले लेकिन अपना लक्ष्य निर्धारित करें। राजेंद्र अग्रवाल सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज के ओनर है, जिन्होंने हमारे कार्यक्रम को करने के लिए हमें स्थान उपलब्ध कराया। हम संस्था की ओर से उनका और सभी आए हुए मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं और पास हुए बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं।