एयरपोर्ट के पास ट्रेनिंग सेंटर शुरू करेगी इंडिगो एयरलाइंस

– इंडिगो के प्रतिनिधि ने सेक्टर 29 में 7.5 एकड़ जमीन प्राधिकरण से मांगी
– एक्सप्रेस वे के किनारे पायलट के लिए ट्रेनिंग सेंटर शुरू करेगा इंडिगो

उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास पायलट प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा। यहां पर प्रशिक्षण लेकर युवा विमान उड़ा सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने 7.5 एकड़ जमीन प्राधिकरण से मांगी है। प्राधिकरण अब इसको लेकर अग्रिम कार्रवाई करेगा। नोएडा एयरपोर्ट के पास तमाम गतिविधियां शुरू हो रही हैं। अब यहां पर पायलट प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस कंपनी आगे आई। कंपनी ने कहा कि वह एयरपोर्ट के पास ट्रेनिंग सेंटर शुरू करना चाहती है। इसके लिए उसे 7.5 एकड़ जमीन की जरूरत है।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से मुलाकात की। उन्हें अपनी योजना के बारे में बताया। इंडिगो के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें सेक्टर-29 में 7.5 एकड़ जमीन मिल जाए तो बेहतर रहेगा। यह सेक्टर यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे है। कंपनी एक्सप्रेस वे के किनारे पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की योजना बनाई है। सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि पायल प्रशिक्षण केंद्र को लेकर इंडिगो कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है। उन्होंने 7.5 एकड़ जमीन मांगी है। प्राधिकरण इस पर विचार करेगा।