अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए की कार्रवाई

गाजियाबाद। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का सख्त रूख कायम है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रताप विहार में कार्रवाई की गई। वहां बगैर मानचित्र पास कराए किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा टावर पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अ िायंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, संजय कुमार और जीडीए पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि प्रताप विहार में भवन सं या केए-231 में अवैध रूप से मकान में अतिरिक्त निर्माण कर लिया गया था। जिसे ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा प्रताप विहार सेक्टर-12 में बीएच-241, भवन सं या-जी-183ए सेक्टर-11 प्रताप विहार की छत पर लगाए गए मोबाइल टावर को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-4 के अंतर्गत अन्य अवैध निर्माण को तोडऩे ओर सील करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी। जीडीए की कार्रवाई के विरोध में कुछ नागरिकों ने हंगामा भी किया, मगर पुलिस फोर्स ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इन्हें शांत करने के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ सीलिंग की कार्रवाई की गई।