निराश्रितों के लिए निगम बना सहारा, सड़क पर सो रहे लोगों को पहुंचाया शेल्टर होम

-सड़क किनारे सोने वालों को शेल्टर होम पहुंचने की जोनल प्रभारियों की लगी ड्यूटी
-सड़क किनारे सोने वालों को पहुंचाएं शेल्टर होम: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। सड़कों पर सोने को मजबूर बेसहारा लोगों को नगर निगम सहारा दे रहा है। सर्दी के बाद अब गर्मी में भी सड़क पर सो रहे लोगों को शेल्टर हॉम पहुंचाया जा रहा है। जिससे लोगों रात के अंधेरे में अपनी जीवन सड़कों पर व्यतीत न कर सकें। नगर निगम के रैन बसेरों में बेसहारा लोगों की सुविधा के लिए बेड से लेकर पंखे एवं कूलर की भी व्यवस्था की गई है। जिस तरह ठंड से बचाव के लिए लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी, ठीक उसी तरह अब रैन बसेरों में पंखे एवं कूलर की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए रात में नगर निगम की टीम सड़कों पर भ्रमण कर सड़क पर सो रहे लोगों को शेल्टर हॉम में पहुंचाने का कार्य कर रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सड़क के किनारे सोने वालों को शेल्टर होम पहुंचने के लिए निगम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को नोडल नामित किया गया है। नगर निगम सीमा अंतर्गत सभी जोन में रात्रि के समय जोनल प्रभारी प्रवर्तन दल टीम अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हैं और कोई सड़क किनारे सोता मिलता है तो उसको पास के आश्रय स्थल में भेजा जाने की कार्यवाही को पूर्ण कर रहे हैं। इस प्रकार नगर निगम आश्रय हैं व्यक्तियों को आसरा देने का कार्य कर रहा है उनको रैन बसेरे में सोने के लिए अपील की जा रही है।

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में रात्रि के समय नगर निगम के जोनल प्रभारी अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों को जो सड़क के किनारे, सेंट्रल वर्ज पर सोते हुए मिलते हैं। उनको प्रवर्तन दल गाड़ी से पास के रैन बसेरे में पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। जहां आवश्यकता अनुसार उनके सोने की सुविधा कराई जा रही है। रात्रि 7 से लेकर लगभग 11 तक नगर निगम की टीम सड़कों पर दुर्बल वर्ग के आश्रयहीन व्यक्तियों को सड़क किनारे से रेन बसेरा तक पहुंचाने के कार्य में जुटी रहती है। कौशांबी मेट्रो स्टेशन, आनंद विहार रोड, मोहन नगर बस स्टैंड, शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन, शास्त्री नगर चौराहा, नया में पुराना बस स्टैंड, कवि नगर फ्लाईओवर, घंटाघर जीटी रोड, नया रेलवे स्टेशन गाजियाबाद व अन्य क्षेत्र में जहां भी निराश्रित सड़कों पर सोते हुए मिलते हैं उनको पास के रैन बसेरे में जोंन की टीम द्वारा छोड़ा जाता है,

वसुंधरा जोन अंतर्गत ईडीएम मॉल कौशांबी रैन बसेरे, सिटी जोन अंतर्गत ग्रीन हाउस नसीरपुर फाटक के पास रेन बसेरा, मोहन नगर जोन अंतर्गत लाजपत नगर का रैन बसेरा, कविनगर जोन अंतर्गत आरडीसी स्थित रैन बसेरा एवं विजयनगर जोन अंतर्गत कुटी मंदिर सेक्टर 11 प्रताप विहार रैन बसेरा जिसमें निराश्रितों को रात्रि सोने के लिए भेजा जाता है। नगर आयुक्त द्वारा शहर के जागरूक निवासियों से, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से एवं सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की गई है कि खुले में सड़क पर यदि कोई निराश्रित होता है तो उसको पास के शेल्टर होम में भेजा जाए। जिसके लिए नगर निगम के जोनल प्रभारी से भी संपर्क कर सकते हैं।