जीडीए ने शुरू की स्वच्छता की मुहिम अधिकारी और कर्मचारी रविवार को मधुबन बापूधाम में करेंगे श्रमदान

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी को आवश्यक बताते हुए स्वच्छता को लेकर मुहिम शुरू की है। साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने और अभियान से जोड़ने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम किये जाएंगे। फिलहाल स्वच्छता मुहिम की शुरूआत जीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक श्रमदान से होगा। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 5 बजे सभी कर्मचारी और अधिकारी मधुबन बापूधाम योजना में पहुंचेंगे और श्रमदान करेंगे।

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी को आवश्यक बताते हुए स्वच्छता को लेकर मुहिम शुरू की है। साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने और अभियान से जोड़ने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम किये जाएंगे। फिलहाल स्वच्छता मुहिम की शुरूआत जीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक श्रमदान से होगा। रविवार 5 मई को मधुबन बापूधाम योजना में जीडीए के अधिकारी और कर्मचारी श्रमदान करेंगे।


जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 5 बजे सभी कर्मचारी और अधिकारी मधुबन बापूधाम योजना में पहुंचेंगे और श्रमदान करेंगे। श्रमदान की शुरूआत मधुबन बापूधाम गोल चक्कर से होगी। इस दौरान कर्मचारी और अधिकारी मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में जगह-जगह फैली गंदगी, घास-फूस और झाड़ियों को साफ करेंगे। श्रमदान का उद्देश्य सभी में जागरूकता फैलाना है। मधुबन बापूधाम जीडीए की सबसे बड़ी आवासीय योजना है। रैपिड ट्रेन और एक्सप्रेस-वे से जुड़े होने के कारण इस स्कीम के प्रति लोगों में आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। जीडीए द्वारा मधुबन बापूधाम को शहर की सबसे आकर्षिक कॉलोनी बनाने को लेकर काम किया जा रहा है। जीडीए कॉलोनी के साथ ही शहर को कैसें सुंदर बनाया जाये इसको लेकर भी जीडीए द्वारा प्लानिंग की जा रही है। जीडीए सचिव ने बताया कि श्रमदान के दौरान जीडीए के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सभी को इसकी सूचना दे दी गई है।