गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद में शौकीनों मिलेगी वर्ल्ड क्लास शराब की दुकान की सुविधा

-देर रात खाने-पीने की नहीं होगी टेंशन, शौकीनों को नहीं भागना पड़ेगा अब दिल्ली और हरियाणा
– बैंगलोर, तेलंगाना और हैदराबाद की तर्ज पर होगी शराब की दुकान और प्रीमियम शॉप

गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) एवं गाजियाबाद के शौकीनों को राहत देने वाली खबर है। शराब के शौकीनों को पार्टी के लिए दिल्ली और हरियाणा अब नही जाना पड़ेगा। जिसके लिए अब आने वाले समय में अब गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) एवं गाजियाबाद के शौकीन अब यहां रहकर पार्टी कर सकेंगे। दरअसल गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) एवं गाजियाबाद में बार एवं शराब की दुकानें समय से पहले ही बंद हो जाती है। जिसके बाद शराब के शौकीन खाने और पीने के लिए दिल्ली और हरियाणा की और भागना पड़ता है। मगर अब आबकारी विभाग ने इस पर विचार करना शुरू कर दिया है, जल्द ही शौकीनों को बैंगलोर, तेलंगाना और हैदराबाद में जिस तरह से वर्ल्ड क्लास की शराब की दुकानें है, उसी तर्ज पर अब गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) एवं गाजियाबाद में शराब की दुकानें और बार होंगे। जिसमें पॉश कॉलोनी में रहने वाले लोग देर रात पार्टी कर सकेंगे। जेवर एयरपोर्ट के आने से गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

जिसमें आबकारी विभाग भी अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। जिस तरह से ग्रेटर नोएडा का विकास हो रहा है। उस विकास को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) एवं गाजियाबाद में ऐसे स्थान की तलाश की जा रही है। जहां पर वर्ल्ड क्लास की शराब की दुकान, प्रीमियम शॉप और रेस्टोरेंट को बनाया जा सकें। इन दुकान और प्रीमियम शॉप में हर उस ब्रांड की शराब भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए अभी शौकीनों को दिल्ली की तरफ भागना पड़ता है। देश-विदेश की सभी ब्रांड को रजिस्ट्रर कर यहां उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें पॉश कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं भी बिना किसी डर के शराब खरीद सकें। क्योंकि अभी तक यूपी में शराब की दुकान ऐसी बहुत ही कम है, जहां महिलाएं आसानी से शराब खरीद सकें। जिसके लिए आबकारी विभाग भी अब ऐसे क्षेत्र की तलाश में जुट गया है, जहां पर शराब की दुकान एवं बार का संचालन हो सकेंं।

शनिवार को गौतमबुद्ध नगर आबकारी अधिकारी कार्यालय में एनसीआर क्षेत्र के जनपदों गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के प्रति व्यक्ति औसत आय और व्यावसायिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी राजस्व में अभिवृद्धि के लिए नए आयामों पर विचार करने के लिए शासन द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष डॉ जोगेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) की  अध्यक्षता में समिति के सदस्य जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद संजय कुमार प्रथम व जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में जनपद गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में स्थित बीआईओ अनुज्ञापन के अनुज्ञापियों, बार अनुज्ञापन के अनुज्ञापियों, प्रीमियम रिटेल शॉप अनुज्ञापन के अनुज्ञापियों, एफएल2, एफएल2बी, अनुज्ञापियों व देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर अनुज्ञापनों के अनुज्ञापियों के साथ बैठक की। बैठक में कर आबकारी राजस्व में अभिवृद्धि के लिए सुझाव मांगे गए व आबकारी राजस्व में वृद्धि के विभिन्न आयामों पर चर्चा किया गया। जहां पर सभी ने अपने-अपने विचार भी रखें।

आबकारी अधिकारियों का कहना था कि गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर  दिल्ली व हरियाणा से सटा हुआ है और गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में शराब की दुकान बंद होने का समय रात 10 बजे और रेस्टोरेंट एवं बार का समय 12 निर्धारित है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के पॉश कॉलोनी में रहने वाले लोग भी रात में ज्यादातर फैमली के साथ देर रात ही खाना-पीना पसंद करते है। जिस कारण उन्हें गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में खाने -पीने की सुविधा नहीं मिलने पर वह दिल्ली और हरियाणा की ओर जाते है। जिस कारण आबकारी विभाग का राजस्व में घाटा होता है। अगर समय सीमा बढ़ा दिया जाए तो आबकारी विभाग के राजस्व में वृद्धि तो होगी, साथ ही लोगों को बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा। अध्यक्ष डॉ जोगेन्द्र सिंह ने सभी की बातों को सुनकर उनसे अपने-अपने क्षेत्र में एक ऐसे क्षेत्र की तलाश करने के निर्देश दिए। जहां पर वर्ल्ड क्लॉस की लोगों को खाने-पीने की सुविधा मिल सकेंं। साथ ही दुकानों का भी इस तरह से निर्माण कराया जा सके, जिसमें महिलाएं भी बिना किसी डर के दुकानों से शराब खरीद सकेें।

अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर तस्करी करता था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार देर रात आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-113 क्षेत्र स्थित सोरखा गौशाला के सामने टी पॉइंट के पास चेकिंग के दौरान तस्कर शिवा पुत्र अमरपाल निवासी एटीएम वाली गली ग्राम सोरखा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 29 पव्वे कैटरीना ब्रांड देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर क्षेत्र में तस्करी करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।