मंदिर में पिस्टल और चाकू लेकर साधु के भेष में घुसे आस मौहम्मद को सेवादारों ने पकड़ा, महामंडलेश्वर को मारने की ली थी सुपारी, फर्जी नाम बताकर मंदिर में हुआ था दाखिल

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इकला गांव में स्थित एक मंदिर परिसर में संदिग्ध व्यक्ति घुस गया। जिसे सेवादारों ने पकड़ा तो उसके पास से हथियार बरामद किया और युवक ने अपना नाम समीर शर्मा बताया। लेकिन जब उसका पहचान पत्र देखा गया तो उसकी पहचान आस मोहम्मद नाम के रूप में हुई। मंदिर में हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज रुके हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक मुस्लिम है और हिंदू बनकर मंदिर में घुसकर उनकी हत्या करना चाहता था। मंदिर में घुसे हथियार समेत मुस्लिम युवक की सूचना पर मसूरी थाना क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद मूल रूप से बागपत जिले के निवासी है, ज्यादातर हरिद्वार आश्रम में रहते हैं। मंदिर के सेवादारों के बुलावे पर वे गाजियाबाद आए हुए थे।

मसूरी थाना क्षेत्र के गांव इकला इनायतपुर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि रविवार शाम एक व्यक्ति मंदिर में आया और उसने महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि महाराज से मिलने की बात की। जब उससे मिलने की वजह पूछी गई तो उसने कहा वह महामंडलेश्वर का शिष्य बनना चाहता है। यह कहकर वह मंदिर परिसर में रात में रुक गया। सोमवार सुबह जब युवक पर शक हुआ और उसके सामान की जांच की गई तो उसके बैग से पिस्टल, ग्लाइंडर और चाकू बरामद हुआ। जब उससे उसकी पहचान पूछी गई तो उसने अपना नाम समीर शर्मा बताया और जब आईडी प्रूफ की जांच की गई तो उसका असली नाम आस मोहम्मद लिखा था। सेवादारों ने तत्काल युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि महाराज का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय जिहादी योजना के तहत आस मोहम्मद नामक व्यक्ति मेरी हत्या के इरादे से विदेशी पिस्टल और चाकू लेकर आया था। वह साधु-महात्मा की भेष में आया और अपना समीर शर्मा बताया। सबके सामने उसने कुबूल किया है कि मैं किसी सलीम नामक व्यक्ति से एक लाख रुपए लेकर आया हूं और कई दिन से महाराज की रेकी कर रहा हूं। उन्होंने कहा मुझे पिछले डेढ़-दो साल से लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमकियां मिल रही हैं। हरिद्वार धर्म संसद के बाद से मुझे सिर कलम करने तक की धमकियां मिलीं। रास्ते में मेरी गाड़ी पर इससे पहले हमला भी हो चुका है।

डॉ. ईरज राजा
पुलिस अधीक्षक (देहात)

एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि मंदिर के सेवादारों द्वारा अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी आ चुका है और आश्रम में रह रहा था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसका आने का उद्देश्य क्या था और क्यूं नाम बदल कर मंदिर में आया था। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की चेकिंग और जांच-पड़ताल के बाद ही एंट्री दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स बढ़ा दी गई है। पकड़ा गया आरोपी दादरी निवासी है। वह हिंदू है या मुस्लिम इसकी जांच जारी है।

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने इकला गांव में हथियार सहित पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि संदिग्ध व्यक्ति से पेपर कटर मिला है। इसी पेपर कटर से पिछले साल शिव शक्ति धाम डासना में स्वामी नरेशानंद की हत्या का प्रयास हुआ था। जिहादियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वह अब कहीं भी हमला करने के लिए तैयार है। आज सम्पूर्ण हिंदू समाज को जागरुक होने की जरुरत है, नही तो इस्लामी हम पर पूरी तरह हावी हो जाएंगे।