अंधविश्वास और रेप के प्रयास में तांत्रिक की हुई थी हत्या

हत्यारोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तलवार व बाइक बरामद

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई तांत्रिक आस मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद हत्या का खुलासा कर दिया है। तांत्रिक की हत्या अंधविश्वास और गिरफ्तार हत्यारोपी की पत्नी के साथ बलात्कार का प्रयास करने पर हुई थी। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार और बाइक भी बरामद कर लिया है।
एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा ने बताया कि रविवार की सुबह मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने क्राइम इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह बिसारे, दारोगा जितेंद्र बालियान, दारोगा जितेंद्र कुमार यादव, सर्विलांस टीम की मदद से पाइप लाइन रोड एनटीपीसी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक तांत्रिक हत्याकांड को अजाम देने वाले आरोपी सलमान पुत्र सब्बीर निवासी हुसैनपुर मुरादनगर को गिरफ्तार कर इसके पास से हत्या में प्रयुक्त तलवार,होंडा साइन मोटरसाइकिल और घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं। सलमान की पत्नी को तांत्रिक ने हवस का शिकार बनाने से नाराज होकर उसकी हत्या की थी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ के बाद बताया कि पत्नी अंधविश्वास के चलते तांत्रिक के पास जाती थी। कुछ दिन बाद उसने वहां से अपना ईलाज कराना छोड़ दिया और आस मोहम्मद के पास जाने लगी। आस मोहम्मद ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बात की जानकारी आरोपी को पहले तांत्रिक से मिली और उसने अपनी पत्नी से पूछताछ की फिर तांत्रिक की हत्या की फिराक में लग गया। एसपी देहात ने बताया कि बीते 19 फरवरी की सुबह साढ़े 10 बजे तांत्रिक को फोन कर बुलाया और मौके पर तलवार से काट कर सरेराह हत्या कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस मामले में आस मोहम्मद के बेटे जान मोहम्मद ने पिता की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आस मोहम्मद ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन साथ में वह तंत्र मंत्र की आड़ में कई महिलाओं का यौन शोषण भी करता था। पुलिस की जांच में पाया गया है कि तांत्रिक ने कई बार आरोपी की पत्नी के यौन शोषण का प्रयास किया था।मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। वह पहले तांत्रिक के घर गया, जब उसे पता चला कि वह बाहर गया है तो फोन किया और घर बुलाया। इसके बाद खुद मुख्य सड़क के नुक्कड़ पर पहुंच गया। तांत्रिक ने ई-रिक्शा रोकी, आरोपी ने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात की योजना बनने के बाद से ही वह तलवार पर रोज धार देने लगा था। पुलिस तांत्रिक हत्याकांड में एक वजह तंत्रमंत्र का कारोबार भी मान रही है। दरअसल आरोपी को तांत्रिक की हरकतों के बारे में जानकारी भी एक तांत्रिक ने ही दी थी। तांत्रिक आस मोहम्मद तंत्रमंत्र के क्षेत्र में उभर रहा था। जबकि पहले तांत्रिक का कारोबार जम गया था। अब जब पहले तांत्रिक का आरोपी की पत्नी के रूप में आस मोहम्मद के पास आ गया तो पहले तांत्रिक ने आरोपी के माध्यम से आस मोहम्मद को रास्ते से हटा दिया। एसपी देहात ने बताया कि सलमान तांत्रिक आस मोहम्मद को मारने के लिए घर पहुंचा था। जिसे आस मोहम्मद के बेटे ने देख लिया था। उसी से पूछताछ के बाद उसके द्वारा बताए गए आधार पर हत्यारोपी का स्केच बनवाया गया था। इसके साथ ही छानबीन में पुलिस को मिले सुराग तक पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई।