कोरोना से पति की मौत के बाद डिप्रेशन में महिला

3 बेटियों संग खुद भी जहर खाया, हालत गंभीर, कोविड-19 ने पूरे परिवार की खुशियां उजाड़ीं

उदय भूमि ब्यूरो, नैनीताल। देशभर में कोरोना का कहर रूक नहीं पाया है। इस बीच उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में ह्दयविदारक घटना सामने आई है। कोरोना वायरस से पति की मौत होने के बाद पत्नी ने डिप्रेशन में आकर अपनी 3 बेटियों को जहरीला पदार्थ खिला दिया। महिला ने खुद भी जहर का सेवन कर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में चारों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। यह वायरस अब तक कई परिवारों को मुश्किल में डाल चुका है।

जानकारी के मुताबिक जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में मल्ला ब्युरा क्षेत्र में महिला ने तनाव में आकर अपनी तीन बेटियों सहित जहर खा लिया। बच्चियों की उम्र 5, 11 और 15 साल बताई गई है। इसके बाद चारों को गंभीर हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक महिला अपने पति और 3 बेटियों के साथ हल्द्वानी में रहती है। बीते सोमवार को महिला के पति की कोरोना से मृत्यु हो गई। इसके चलते वह डिप्रेशन में आई गई। तनाव में आकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु के मुताबिक महिला के पति ललित को दिल का दौरा पड़ा था। तदुपरांत अस्पताल में जांच में मालूम पड़ा कि वह कोरोना की चपेट में है। सोमवार को ललित की मृत्यु हो गई। परिवार भी क्वारंटाइन था। उधर, महिला व तीनों बच्चियों की हालत स्थिर बताई गई है, मगर चारों 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।