चीन की नापाक मंशा, अपने सदाबहार दोस्त पाक को उपलब्ध कराएगा आधुनिक ड्रोन

-पाकिस्तानी सेना को उन्नत हथियार देने को आतुर ड्रैगन

बीजिंग। चीन अपनी चालाकी से बाज नहीं आ रहा है। पाक के साथ मिलकर वह भारत के खिलाफ निरंतर षडयंत्र रच रहा है। भारत के साथ तनाव के बीच चीन अब पाकिस्तान को आधुनिक हथियारों की सुविधा उपलब्ध कराने में मशगूल है। इससे ड्रैगन की कथनी और करनी का अंतर साफ दिखाई दे रहा है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की दादागिरी लंबे समय से चल रही है। वह लद्दाख के आस-पास की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश में जुटा है। हालाकि दुनिया को दिखाने के लिए चीन भारत से शांति वार्ता का ढोंग कर रहा है। ऐसे में चीन की चालबाजी से संबंधित एक और खबर सामने आई है। वह पाकिस्तान को जल्द हथियारों से लैस आधुनिक ड्रोन देने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो भारत-अमेरिका के बढ़ते सहयोग को देखकर चीन ने पाकिस्तानी सेना को उन्नत हथियार देने का फैसला किया है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने फैक्ट्री एक्सेप्टेंस टेस्ट के लिए चीन का दौरा किया था। इस दौरे में चीन-पाक के सैन्य गठजोड़ को और मजबूत करने पर बातचीत की गई है। चीन ने अपने सदाबहार मित्र को आर्मड ड्रोन देने का भी वादा किया है। इसी साल ड्रोन को पाकिस्तान को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके अलावा चीन पाकिस्तान को रडार भी दे रहा है और एडवांसड लॉन्ग रेंज एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने की भी तैयारी में है। ये ड्रोन टोही भी हैं और लंबे समय तक शिकार पर नजर रखकर उस पर हमला करने में सक्षम हैं।