आंदोलनकारी किसान ने गोली मारकर खुदकुशी की

यूपी गेट पर वृद्ध कृषक को दिल का दौरा पड़ा

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के दरम्यान आज एक और किसान ने खुदकुशी कर ली। पंजाब के किसान नसीब सिंह ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। इससे वहां एकाएक हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी से पहले किसान ने सुसाइड नोट भी लिखा है। उधर, ठंड के कारण एक किसान को हार्ट अटैक आने पर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर मंगलवार की सुबह किसान नसीब सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मा दी। नसीब की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह पाठ करने के बाद नसीब सिंह ने खुद को गोली मार ली। उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा है। उधर, यूपी गेट पर किसान नसीम (60) निवासी ग्राम सिकरी जनपद मुजफ्फरनगर को मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ गया। इससे वहां मौजूद किसानों ने आनन-फानन में नसीम को अस्पताल पहुंचाया। नसीम की हालत गंभीर बताई गई है। किसानों का कहना है कि यूपी गेट पर आंदोलन की शुरुआत से नसीम डटे थे। वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। पिछले 2 दिन से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई थी। दरअसल किसान आंदोलन को हैंडल करने के सरकार के तरीके से कोर्ट संतुष्ट नहीं है। कोर्ट ने अलग से विशेष कमेटी गठित करने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट के रूख से किसानों में खुशी देखने को मिल रही है। हालाकि उनका साफ कहना है कि मांगे पूरी होने तक वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। इसके चलते सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।