नार्दन रेलवे के AGM एके सिंघल बोले करो साइकिल की सवारी स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित स्प्रिंट साइक्लोथॉन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

नार्दन रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक एके सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर इस साइकिल रेस का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर एके सिंघल ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी लोगों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि साइकिल सेहत की सवारी है। साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे खेल संघ और कॉनकॉर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम खेल के रूप में साइकिलिंग को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने में एक मील का पत्थर साबित होगा। रविवार सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई इस साइकिल रेस में 200 से अधिक साइकिल चालकों ने भागीदारी की।

उदय भूमि संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे खेल संघ (एनआरएसए) और कॉनकॉर द्वारा रविवार को करनैल सिंह स्टेडियम में 50 किलोमीटर स्प्रिंट साइक्लोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक एके सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर इस साइकिल रेस का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर एके सिंघल ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी लोगों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि साइकिल सेहत की सवारी है। साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे खेल संघ और कॉनकॉर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम खेल के रूप में साइकिलिंग को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने में एक मील का पत्थर साबित होगा। रविवार सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई इस साइकिल रेस में 200 से अधिक साइकिल चालकों ने भागीदारी की।
ओलंपिक रजत पदक विजेता साक्षी मलिक और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जगदेव बिष्ट ने प्रतिभागियों को पदक प्रदान किए। यह आयोजन रेलवे द्वारा आयोजित सबसे लंबा साइक्लोथॉन है, जो खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साइकिल चलाना एक ऐसा खेल है जो न केवल एथलीट की ताकत बढ़ाता है बल्कि काडिर्यो पल्मोनरी प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है। इसी क्रम में एनआरएसए और कॉनकॉर ने ग्रीन और क्लीन दिल्ली को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्प्रिंट 50 किमी राइड का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य रेलवे लाभार्थियों को परिवहन और मनोरंजन के नियमित साधन के रूप में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उत्तर रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, नई दिल्ली के ऑनकोसर्जन, ‘आयरन मैन डॉ. बिएन तिवारी ने रेलवे लाभार्थियों को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साइकिल चलाने जैसी नियमित खेल गतिविधियां उच्च रक्तचाप, मधुमेह और विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के जोखिम को काफी कम करती हैं। रेलवे स्प्रिंट 50 किमी साइक्लोथॉन जीवन को बदलने और स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने में खेलों की शक्ति का एक प्रमाण है। एनआरएसए और कॉनकॉर ऐसे और अधिक आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे रेलवे लाभार्थियों और व्यापक समुदाय को साइकिलिंग और अन्य खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।