– महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने कहा कि माँ को अंतिम विदाई देकर राष्ट्र के कामों में जुटे पीएम मोदी से लेनी चाहिये सीख
नई दिल्ली। मां का निधन पुत्र के लिए अति दुखदायी होता है। मां हीराबेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो लगाव था वह सभी जानते हैं। मां हीराबेन भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी थी। उनका निधन एक तपस्वी का सभी को छोड़ कर जाने जैसा है। अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा मां हीराबेन के निधन पर दुख प्रकट करता है। मां हीराबेन की प्रेरणा और भगवान का आर्शिवाद इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री को मजबूती प्रदान करे। मां हीराबेन के निधन पर ब्राहण महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि वो मां, जो जीवन भर नरेंद्र मोदी को प्रेरणा देती रही और उन्हें कर्तव्य पथ पर अनवरत मजबूती से आगे बढऩे की सीख देती रही। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
तरुण मिश्र ने कहा कि मां के के निधन के बाद भी पीएम मोदी ने अपने राष्ट्रीय कर्तव्य और देशवासियों के हित के लिए किये जाने वाले कार्यों में जुट गये। मां हीराबा का अंतिम संस्कार करने के बाद वह तुरंत जनकल्याण के सरकारी कामों में लग गये। पीएम मोदी के व्यक्तित्व की यही वो खासियत है, जो उन्हें देश-दुनिया के अन्य व्यक्तियों से अलग बनाती है। मैं अपने जीवन में पहली बार ऐसा देख रहा हूं जब किसी प्रधानमंत्री ने देश के कार्यों को सर्वोच्च स्थान दिया है। सभी लोगों की इच्छा थी कि अहमदाबाद या दिल्ली में मां हीराबेन के पार्थिक शरीर को रखा जाएगा, जहां लोग उनके आखिरी दर्शन कर सकें। मगर नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री होते ही भी बड़े ही सामान्य तरीके से मां का अंतिम संस्कार किया। यह एक बहुत बड़ी सीख है कि राजनीति के शिखर पर विराजमान व्यक्ति को कितना सामान्य होकर रहना चाहिए। प्रधानमंत्री होते ही भी नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से अपनी मां को अंतिम विदाई दी, यह आने वाले दिनों में राजनैतिक पार्टियों के लिए एक सीख है।
मां हीरा बा के निधन पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने ब्राह्मण समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां शब्द में जीवन का पूरा सार छुपा हुआ है। किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी मां के निधन से दुखदायी कोई खबर नहीं होती। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को खोया है। तपस्वी एवं निष्काम कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का संघर्ष पूर्ण और सात्विक जीवन हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेगा। मां हीराबेन की संघर्ष को आज विराम मिल गया। भगवान उस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे और पीएम मोदी तथा पूरे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।