चुनावी सीजन में महुआ की शराब से महक रहे थे खेत, बगीचे एवं तालाब

-धड़ल्ले से चल रहा था महुआ शराब बनाने का काम, आबकारी विभाग की टीम को देख भागे तस्कर
-15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 150 किलो लहन नष्ट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे लखनऊ के थाना काकोरी, दुबग्गा, मलिहाबाद, रहीमाबाद, मोहनलालगंज, नगराम, निगोहॉ, पीजीआई, बीकेटी, इटौजा, मॉल महिगवां थाना क्षेत्र में आने वाले गांवो में महुआ शराब बनाने और बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इन दिनों शराब बनाने का काम खुलेआम चल रहा है। चुनावी सीजन में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी मगर इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब को खपाने में सफल होते नजर आ रहे है। अवैध शराब बनाने और बिक्री रोकने में नजदीकी पुलिस भले ही विफल साबित होती नजर आ रही हो, मगर आबकारी विभाग की टीम अपनी कार्रवाई से अव्वल नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपना डेरा डाला हुआ है। जिसमें आबकारी विभाग की टीम कई बार छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में महुआ लहन, शराब और शराब बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तन जब्त कर चुकी है। मगर इसके बाद भी महुआ शराब बनाने और बिक्री का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब को बनाने वाले तस्कर इतने शातिर है कि शराब का निर्माण करने के बाद उक्त शराब का पुलिस व आबकारी विभाग की नजर से बचाने के लिए जमीन में गड्डा खोदकर या फिर झाडिय़ों, खेत, घर इसके अलावा तालाब में छिपा देते है। जिससे किसी की नजर इन पर न पड़े। कार्रवाई होने के बाद किसी भी अवैध शराब का कारोबार जारी है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है। इस बार दल बल के साथ अवैध शराब के लिए टीम ने धावा बोला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के घरों की तलाशी ली गई। इसके अलावा विभाग ने अपने स्टाफ के साथ गांव से लगे खेतों की भी जांच की।

विभिन्न जगह ली गई तलाशी में खेत के बीच, घर और तालाब में छिपाकर रखी गई कच्ची शराब से भरे मटके एवं कैन को बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि  चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका रहती है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय-राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश दी जा रही है। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह, प्रधान/ आबकारी सिपाही प्रद्युम्न श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, रेश्मा की टीम द्वारा थाना माल अंतर्गत ग्राम रामनगर, बाजार गांव में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचे एवं तालाबों के किनारे जैसे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब और 150 किलो लहन बरामद किया गया। कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किए गए।

आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त जेल से छूट कर आए तस्करों पर भी निगरानी की जा रही है। जिससे अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह से खत्म किया जा सकें। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के धंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाकर लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही इस कार्रवाई में ग्राम प्रधान एवं सभासदों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जनपद में 20 मई को मतदान है। जिसको लेकर टीम पूरी तरह से एक्टिव है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है कि लाइसेंसी दुकानों के आसपास मौजूद दुकानों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रतिदिन चेकिंग की जाए। साथ ही विक्रेता को भी आसपास होने वाली गतिविधियों की जानकारी देने के लिए सख्त निर्देश दिए गए है।