गर्मी से बचाव के लिए पूर्व पार्षद ने बच्चों को बांटी ग्लूकोन-डी व हनी टस खांसी की गोली

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर एक कामना स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों को भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा रीति फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को ग्लूकोन-डी और हनी टस खांसी की गोली बांटी गई। लगभग 300 बच्चों को यह सामग्री दी गई। पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने बताया वातावरण में पिछले कई दिनों से तेजी से परिवर्तन आ रहा है। गर्मी फिर एक बार बढ़ रही है। दिन में तेज धूप में निकलना परेशानी बनती जा रही है। ऐसे में मौसम में निकलना खतरे से खाली नहीं है।

खासकर बुजुर्ग और बच्चों को बाहर निकलने से बचाएं। क्योंकि तेज धूप में इन्हें परेशानी हो सकती है। पानी की कमी होने पर लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें और शरीर में पानी का स्तर बनाए रखें। लापरवाही खतरनाक हो सकती है। बच्चों को गर्मी से बचाव के लिए ग्लूकोन-डी और हनी टस खांसी की गोली बांटी गई। साथ ही उन्हे गर्मी से बचाव के लिए भी कहा गया। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक किरण राणा, समाजसेवी एवं भाजपा नेता विमल भट्ट, रजनी, पिंकी, शालिनी, वैभव, उर्मिला, जूही, रंजना, पार्वती, शिवांगी उपस्थित रही।