लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान : कल दोपहर 3 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्वाचन आयोग ने मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस के लिए भेजा आमंत्रण पत्र

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी आज यानी शुक्रवार को दी। विज्ञान भवन में शनिवार को दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। हालांकि आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि कल यानी 16 मार्च 2024 को तारीख की घोषणा होगी और आचार संहिता लागू होगा। लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल आने से पहले शुक्रवार सुबह चुनाव आयुक्तों की बैठक हुई।
उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। कल शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। विज्ञान भवन में शनिवार को दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। हालांकि आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि कल यानी 16 मार्च 2024 को तारीख की घोषणा होगी और आचार संहिता लागू होगा। लेकिन जिस तरह से मीडिया को निर्वाचन आयोग द्वारा आमंत्रण पत्र भेजकर कल बुलाया गया है। ऐसे में यह तय है कि कल दोपहर इलेक्शन कमिशन की प्रेस  कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इलेक्शन कमीशन से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि सात या आठ चरणों में मतदान होगा। इलेक्शन कमीशन द्वारा लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान कल ही किए जाने की संभावना है।
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी आज यानी शुक्रवार को दी। इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को दो नए पूर्व नौकरशाहों को निर्वाचन आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया। नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में नियुक्त किए गए पहले सदस्य हैं। अनूप चंद्र पांडे के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने और आठ मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग में ये पद खाली हो गए थे। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू दोनों वर्ष 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर से और सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर से आते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल आने से पहले शुक्रवार सुबह चुनाव आयुक्तों की बैठक हुई। मीटिंग के दौरान चुनाव कैसे अच्छे से कराना है, इस दौरान कितनी फोर्स लगेगी, कितने चरणों में चुनाव संपन्न कराया जा सकता है और किन राज्यों में पहले और किन राज्यों में बाद में चुनाव हो सकता है? जैसे तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। दो नए चुनाव आयुक्तों को भी इस दौरान पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।