लोकसभा चुनाव-होली पर्व: धधक रहीं अवैध शराब की भट्टी को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

-खेत में छिपाकर रखी कच्ची शराब जब्त, लहन को किया नष्ट
-शराब तस्करों को जनपद से खदेड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कसी कमर

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव व होली नजदीक आते ही जिलेभर में अवैध देशी शराब की डिमांड बढऩे लगी है। इसके चलते शहर और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में अवैध देशी शराब बनाने की भट्टी धधकने लगी हैं। इसको बनाने वालों ने आपूर्ति के लिए पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया है। इस काम में महिलाओं से लेकर बच्चों तक को जोड़ा गया है। ताकि कोई शक न करे। जिले भर में बड़े पैमाने पर अवैध देशी शराब बनाने का काम होता है। वहीं होली नजदीक आते ही इसकी डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। कारण मजदूर और देहात के लोगों के लिए महंगी अंग्रेजी शराब पीनी मुमकिन नहीं है। इसके चलते अवैध देशी शराब से यह लोग अपनी शौक पूरा करते हैं। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने भी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने और अवैध शराब के धंधे से जुड़े कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए अपनी ठोस रणनीति तैयार कर ली है।

आबकारी विभाग की टीम ने होली से पहले ही अपनी कार्रवाई से अपनी मंशा जाहिर कर दी है, जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों को जनपद में रहने नहीं दिया जाएगा। लखनऊ में रहना है तो अवैध शराब के कारोबार से तौबा करना होगा, नहीं तो फिर सीधा जेल ही उनका असली घर है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया है। शराब तस्करों ने आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए खेतों के बीच में गड्ढा खोदकर कच्ची शराब को ड्रम में भरकर छिपाया हुआ था। लेकिन आबकारी विभाग के सक्रिय मुखबिर तंत्र से वह भी नहीं बच सका।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी निरीक्षकों की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 की टीम द्वारा थाना माल अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर, नारू खेड़ा, रामनगर के संदिग्ध अड्डों और संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।

साथ ही बरामद 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया इसी के साथ टीम द्वारा सुल्तानपुर रोड पर भारी वाहनों, छोटे वाणिज्यिक वाहनों एवं आसपास स्थित ढाबों/ होटलों की सघन चेकिंग की गई। ढाबा संचालकों को बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही वाहनों की चेकिंग के दौरान चालक के साथ यात्रियों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की सभी टीमें अलर्ट मोड पर है। आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ-साथ रात में भी चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए चेक पोस्ट 24 घंटे आबकारी विभाग की टीमें वाहनों को चेक कर रही है।