25 दिसंबर से भारत पर्व ‘हमारी संस्कृति, हमारी पहचान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

-20 दिसम्बर तक प्रतियोगी करें ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन: सीडीओ

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों से कलाकारों की पहचान कर उनकी योग्यता के अनुरूप मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ‘उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें तहसील स्तरीय, जनपद स्तरीय, मण्डल स्तरीय और अंत में विजेता प्रतिभागियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद स्तरीय कमेटी नामित की गई है। कार्यक्रम के अनुसार जल्द ही तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा साथ ही निर्णानायक मण्डल की कमेटी भी गठित की जाएगी।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि कार्यक्रम में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल वादन और समूह वादन प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है साथ ही वह प्रतिभागी अपने ही तहसील में प्रतिभाग कर सकता है। शास्त्रीय नृत्य एवं लोकनृत्य में उस विधा से सम्बंधित वेशभूषा अनिवार्य होगी। सभी प्रतिभागी ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। अन्य नियम और शर्ते आप देख सकते हैं। आप इस साईड से फार्म डाउडलोड कर ऑफलाइन भी आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में सम्मलित होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दल नायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर ऑफलाइन तथा ऑनलाईन आवेदन 20 दिसंबर तक मेल आईडी प्रेषित करें।

उन्होंने बताया सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, जिसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए संबंधित जनपद का निवासी अपने ही जनपद के क्षेत्र के अंतर्गत चयनित स्थलों पर प्रतिभाग कर सकता है। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। यह पंजीकरण संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर किया जायेगा। ये प्रतिभागी एक ही विधा में प्रतिभाग कर सकता है। प्रतिभागी कलाकार दल नायक के रूप में अपने सभी सहयोगी कलाकारों का सम्पूर्ण विवरण आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज की दो फोटो अलग से देने होंगे। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम ई, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, डीपीआरओ, डीआईओ, तहसीलदारों सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।