गाजियाबाद में जल्द बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क, निगम की कार्यवाही तेज

-कंपनियों ने नगर आयुक्त को दिया प्रेजेंटेशन, अप्रैल में कार्य प्रारंभ होने की संभावना

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर को बायोडायवर्सिटी पार्क देने के लिए नगर निगम द्वारा तेज़ी से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभिन्न कंपनियों ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में वरिष्ठ प्रभारी उद्यान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए समस्त कार्यवाही तेजी से पूरी कर रहा है। निविदा प्रक्रिया के तहत क्यूसीबीसी के अंतर्गत लिसा तथा सुनील गर्ग कंपनी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। प्रेजेंटेशन के आधार पर उद्यान विभाग की टीम को आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। आगामी सप्ताह में टेक्निकल और फाइनेंशियल कार्यवाही पूरी होने के बाद अप्रैल माह में इस पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।

60 एकड़ भूमि पर 16 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य बायोडायवर्सिटी पार्क
उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि महापौर और नगर आयुक्त के निर्देशानुसार गाजियाबाद में बायोडायवर्सिटी पार्क के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। नगर निगम की यह पहल शहरवासियों को एक प्राकृतिक और हरित वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारी टीम इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। निविदा प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है, और कंपनियों द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। महामाया स्टेडियम के पीछे 60 एकड़ भूमि पर 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बायोडायवर्सिटी पार्क में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। इस पार्क के माध्यम से शहर के नागरिकों को जैव विविधता का संरक्षण देखने और समझने का अवसर मिलेगा, साथ ही यह गाजियाबाद के हरित क्षेत्र को भी विस्तारित करेगा। हम जल्द से जल्द इस परियोजना का कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
यह बायोडायवर्सिटी पार्क न केवल गाजियाबाद को हरा-भरा बनाएगा, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नगर निगम की यह पहल शहरवासियों को प्राकृतिक वातावरण देने के साथ-साथ हरित विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

गाजियाबाद नगर निगम शहरवासियों को एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण एक महत्वपूर्ण पहल है। हम तेजी से सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर रहे हैं, ताकि अप्रैल माह में इस परियोजना का कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस पार्क के निर्माण से न केवल शहर में हरित क्षेत्र बढ़ेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह 60 एकड़ भूमि पर 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, जिसमें जैव विविधता को संरक्षित करने और लोगों को प्रकृति से जोडऩे के अनुकूल वातावरण विकसित किया जाएगा। हमने इस परियोजना के लिए क्यूसीबीसी प्रक्रिया के तहत कंपनियों के प्रेजेंटेशन लिए हैं, और जल्द ही तकनीकी और वित्तीय प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नगर निगम इस कार्य को शीघ्रता से संपन्न करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे गाजियाबाद को एक नया हरित उपहार मिल सके।
विक्रमादित्य सिंह मलिक
नगर आयुक्त