देवर ने की गला घोंटकर भाभी और तीन माह की मासूम भतीजी की हत्या, 15 दिन पहले आया था गाजियाबाद

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के शाहपुर-बम्हैटा गांव में देवर ने अपनी भाभी और तीन माह की मासूम भतीजी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या के पीछे अवैध संबंध या पैसा तो नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सोमवार की सुबह आरोपी का बड़ा भाई काम पर गया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। गांव शाहपुर-बम्हैटा में मां और उसकी तीन माह की बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक महिला के पति ने हत्या का आरोप अपने छोटे भाई पर लगाया है। बम्हैटा गांव की रहने वाली परवीन (30) पत्नी बुरहान अपनी तीन माह की बेटी को गोद में लेकर घर के आंगन में बैठी थी।

आरोप है कि महिला का देवर घर में आया और किसी बात को लेकर उसकी भाभी परवीन में कहासुनी हो गई। वेब सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि कहासुनी के दौरान आरोपी देवर ने दुपट्टे से परवीन का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने तीन माह की भतीजी की भी उसी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जीशान (24) फरार हो गया था। जीशान ने अपनी भाभी परवीन और तीन माह की भतीजी आफिया की हत्या क्यों की। इसका पता किया जा रहा है। आरोपी का बड़ा भाई बुरहान काम पर गया हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

शाहपुर-बम्हैटा गांव में मोहम्मद जीशान आलम ने सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपनी 30 वर्षीय भाभी शाहीन परवीन पत्नी बुरहान और तीन माह की भतीजी आफिया की बेरहमी से हत्या कर दी। भाभी की पट्टे से वार किए और फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसके बाद पास लेटी तीन माह की बच्ची जब रोने लगी तो उसका भी गला घोंटकर हत्या कर दी। बुरहान मूलरूप से बिहार के जिला बेगूसराय बलिया थाना अंतर्गत ग्राम कस्बा का रहने वाला है। करीब 8 साल पहले शाहपुर बम्हैटा में राममिलन गिरी के मकान में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। वह बुलंदशहर रोड स्थित एक फैक्ट्री में किताब बाइंडिंग का काम करता है। घटना के वक्त बुरहान फैक्ट्री में गया हुआ था। उसके बाद दो बच्चे स्कूल गए हुए थे। जबकि पत्नी शाहीन परवीन अपनी तीन माह की बेटी आफिया और साढ़े तीन साल की बेटी अनाबिया के साथ घर पर थी।

आरोपी चाचा ने मां पर हमला करते देख अनाबिया घर से भाग गई थी। वहीं,भाभी और मासूम भतीजी की हत्या के बाद जीशान आलम भी अपना बैग लेकर घर से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक,जीशान आलम अविवाहित है और पुणे में काम करता है। वह 15 दिन पहले अपने भाई के पास गाजियाबाद आया था और तभी से यहां पर रह रहा था। उसे दुबई जाना था,लेकिन दो बार उसकी फ्लाइट कैंसिल हो गई। जिसके चलते वह दुबई नहीं जा पाया। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अभी पता नहीं लग सकी है। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं।