नाटकीय तरीके से सामने आए कारोबारी जैक मा

करीब 2 माह बाद दिखाई दिए चीनी बिजनेसमैन

बीजिंग। चीन के दौलतमंद कारोबारी जैक मा नाटकीय तरीके से एकाएक सामने आ गए हैं। करीब 2 माह से वह लापता थे। ग्लोबल टाइम्स द्वारा जारी वीडियो में जैक मा चीन के ग्रामीण शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद कर रहे हैं। चीन के नामचीन कारोबारी जैक मा के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई थी। उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का वीडियो जारी कर अटकलों पर विराम लगा दिया है। वीडियो में जैक मा चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते नजर आ रहे हैं। अलीबाबा कंपनी के संस्थापक जैक मा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद के बाद से लापता थे। चर्चा थी कि चीन में उन्हें गिरफ्तार अथवा नजरबंद कर लिया गया है। ग्लोबल टाइम्स ने वीडियो शेयर कर जैक मा को इंग्लिश शिक्षक से कारोबारी बनने वाला बताया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने बुधवार को वीडियो लिंक के जरिए देश के ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम कोविड-9 महामारी खत्म होने के बाद पुन: मिलेंगे। जैक मा पिछले साल नवंबर से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम या टीवी शो में नजर नहीं आए थे। इसके बाद उनके गायब होने की खबरें आने लगीं। चीनी मीडिया द एशिया टाइम्स ने कहा था कि जैक मा सरकारी एजेंसी की निगरानी में हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली ने कहा था कि जैक मा को देश नहीं छोडऩे का आदेश दिया गया है। संभवत: उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दरअसल जैक मा ने चीनी सरकार से अपील की थी कि व्यवस्था में ऐसा बदलाव किया जाए जो कारोबार में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने की कोशिश न करे। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को वृद्धों का क्लब करार दिया था।