संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सुनी समस्या

-विभागीय अधिकारी लगातार जांचते रहें कार्य की प्रगति
-संभव में प्राप्त संदर्भों की ना हो पुनरावृति: डॉ नितिन गौड़

गाजियाबाद। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और इसे कार्य व दायित्वों के प्रति उदासीनता मानते हुए संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त शिकायतों की अधिकारी लगातार कार्य प्रगति जांचते रहें, याद रहें अगर संभव जनसुनवाई में एक ही शिकायत दोबारा प्राप्त हुई तो संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में आए फरियादियों की शिकायतों को सुनते ही नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कहीं। उन्होंने कहा संभव जनसुनवाई का एक ही उद्देश्य है, प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण पारदर्शिता के साथ उसका निस्तारण किया जाए।

संभव जनसुनवाई में 29 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें अधिकांश शिकायतें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार मौके पर उपस्थित रहे। जिनको तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए। अन्य विभागों से संबंधित संदर्भों पर भी सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रत्येक मंगलवार को प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान दो दिवस के अंदर किया जाए। जिसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि कई जनप्रतिनिधियों ने भी संभव के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। जिन पर निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त द्वारा संभव के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा संभव के दौरान प्राप्त हुए संदर्भों पर की जा रही कार्यवाही पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिन संदर्भों पर कार्यवाही चल रही है उनको ससमय निस्तारित करने के लिए भी निर्देश दिए। ताकि संभव के दौरान प्राप्त होने वाली मांग या शिकायत रिपीट ना हो। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव,अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी,अधिशासी अभियंता देशराज सिंह,अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी,जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा आदि उपस्थित रहें।