देश के सबसे बड़े नोएडा एयरपोर्ट का अप्रैल में होगा उद्घाटन, नवंबर में होगा ट्रायल  

एयरपोर्ट में पहले दिन से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू विमान उड़ान भरेंगे। नोएडा एयरपोर्ट से विमानन सेवा शुरू करने के लिए मंगलवार को यमुना प्राधिकरण में बैठक हुई। यह बैठक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, महानिदेशक नागरिक उड्डयन, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि 17 अप्रैल को एयरपोर्ट शुरू होगा। 30 नवम्बर से एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा। देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर अगले साल 17 अप्रैल को शुरू हो जाएगा। पहले दिन से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू विमान उड़ान भरेंगे। इसी साल 30 नवंबर से विमान का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। अगले साल अप्रैल में ही एयरपोर्ट का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।

नोएडा एयरपोर्ट से विमानन सेवा शुरू करने के लिए मंगलवार को यमुना प्राधिकरण में बैठक हुई। यह बैठक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, महानिदेशक नागरिक उड्डयन, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि 17 अप्रैल को एयरपोर्ट शुरू होगा। 30 नवम्बर से एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत के पहले दिन से ही घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा

बैठक में एयरपोर्ट के लाइसेंस के लिए दिसंबर तक आवेदन करने पर फैसला लिया गया। एयरपोर्ट का जो निर्माण कार्य बचा है, उसको समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। एयरपोर्ट के लिए विभिन्न विभागों से अनापत्ति के लिए आवेदन और स्वीकृति की समय सीमा तय की गई। उसी दौरान ये काम किए जाएंगे। समय सीमा तय करके सभी कामों को किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू फ्लाइट की संख्या भी जल्द तय की जाएगी।

बोर्ड बैठक में निर्माण की प्रगति बताई

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की बोर्ड बैठक सोमवार को लखनऊ में हुई। यह बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कंपनी की बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई। साथ ही एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति से बोर्ड को अवगत कराया गया। यह भी बताया गया कि नोएडा एयरपोर्ट से अगले साल अप्रैल में शुरू हो जाएगा। इसमें एयरपोर्ट की शुरुआत में फ्लाइट्स व उनके गंतव्य निर्धारण और एयरपोर्ट शुरू कराने के लिए जरूरी एनओसी को लेकर भी चर्चा की गई।