नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों की समस्या जानने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल निस्तारण का आदेश दिया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वह नियत समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण कराये। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, एग्ज्यूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, एई आश कुमार आदि मौजूद रहे।
गाजियाबाद। नगर निगम से संबंधित समस्याएं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर नगर निगम द्वारा सजगता दिखाई जा रही है। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में संभव कार्यक्रम जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की 26 शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों की समस्या जानने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल निस्तारण का आदेश दिया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वह नियत समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण कराये। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, एग्ज्यूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, एई आश कुमार आदि मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान निर्माण विभाग से संबंधित 10 शिकायतें मिली। इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से 4 शिकायतें,उद्यान से एक,लाईट की एक और टैक्स विभाग की 3,जलकल विभाग की एक और अतिक्रमण संबंधी 6 शिकायतें प्राप्त हुई। अतिक्रमण संबंधी शिकायतों में जोनल प्रभारी को टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मार्गों को व्यवस्थित करने के लिए भी कहा गया। त्योहार के चलते दुकानदारों तथा ठेली-पटरी व्यापारियों से भी व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।