लोकसभा चुनाव में शराब के धंधेबाजों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर, कार्रवाई से मचा खौफ

-गांवों में फैले अवैध महुआ शराब का धंधे को खत्म करने में जुटा आबकारी विभाग
-90 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 350 किलो लहन को मौके पर किया नष्ट

लखनऊ। जैसे- जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार रोचक दौर में पहुंचने लगा है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव लखनऊ में 20 मई को होना है। अपनी जीत पक्का करने के लिए उम्मीदवार मतदाताओं को तरह- तरह से लुभा रहे हैं। उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं। राजनीतिक दल खुद को किसान और गरीबों का सबसे बड़ा चिंतक बता रहे हैं। ऐसे सपने दिखा रहे हैं जैसे सरकार बन जाए तो लोगों की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। चुनाव की आड़ में धंधेबाजों का एक गिरोह भी सक्रिय हो गया है, जो चुनाव में बेचने के लिए कच्ची शराब बना रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के दर्जनों भट्टियां चल रही है। दर्जनों गांव में तो यह धंधा कुटिर उद्योग का रूप ले लिया है। इस धंधे में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य कमजोर वर्गो वाले क्षेत्रों में महुआ शराब बड़े पैमाने पर बनायी जाती है।

कच्ची शराब बड़े खरीदार भी राजनीतिक दल से जुड़े समर्थक हैं। इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं। शराब एकत्र करने में लगे हैं। हालांकि आबकारी विभाग की सक्रियता से इस बार शराब की बड़ी खेप विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचना और बांटना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में राजनीति दल बिचौलिए के जरिए कच्ची शराब बनवाने के काम में लगे हैं। उन लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें महुआ से शराब बनाने की विधि आती है। बिचौलियों कच्ची शराब बनाने वालों से सम्पर्क कर रहे हैं। उन्हें कच्ची शराब बनाने के लिए आर्डर दे रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर मतदाताओं को बांटा जा सके। सस्ता होने से यह कच्ची शराब राजनीतिक पार्टियों के लिए झंडा, पोस्टर बैनर या जमीनी स्तर पर काम करने वाले मजदूरों को भी दी जा रही है। वहीं अवैध शराब के धंधे से जुडे लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बिना किसी खौफ के घर, आम के बगीचे, खेत और जंगलों के बीच में महुआ से अवैध शराब का धंधा जमाने में जुट गए है। लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते तस्करों की यह मंशा अधूरी सी नजर आ रही है।

बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में तैयार हो रही महुआ शराब पर भी आबकारी विभाग की नजर है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार व शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देकर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 350 किलो लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। तस्करों ने अवैध शराब को मुर्गी फार्म हाउस में छिपाया हुआ था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई क्षेत्र 3 एवं आबकारी निरीक्षक गुंजन सक्सेना प्रवर्तन दल एवं सिपाही विजय शंकर, अजीत पाल सिंह, नीरज, स्मिता की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोहनलाल गंज अंतर्गत ग्राम इंद्रजीत खेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचे एवं तालाबों के किनारे जैसे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौके से लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलो लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

वहीं शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11 सुनीता ओझा, सेक्टर-10 अखिल गुप्ता, सेक्टर-12 कृष्ण कुमार सिंह, क्षेत्र 4 लक्ष्मी शंकर बाजपेई एवं आबकारी सिपाही विजय, अजीत, रामअचल, स्मिता ,अखिलेश, मेहताब की संयुक्त टीम द्वारा थाना बंथरा अंतर्गत ग्राम अयनगांव और गदौली में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, मुर्गी पालन केंद्रों एवं तालाबों के किनारे जैसे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौके से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 100 किलो लहन बरामद हुआ। बरामद लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। इस कार्रवाई के अतिरिक्त आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद में मदिरा की दुकानों से गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग करने के साथ ही दुकानों का गहन निरीक्षण करने के साथ ही मदिरा दुकान के अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।

मुर्गी पालन केंद्र एवं घरों में छिपा रखी थी कच्ची शराब
चुनाव में खपाने के लिए तस्करों ने तैयार कच्ची शराब से भरे कैन को मुर्गी पालन केंद्र और घरों के पीछे छिपाकर रखा हुआ था। जिससे पुलिस व आबकारी विभाग की वहां नजर न पड़े। चुनाव में चांदी काटने के लिए तस्करों ने अभी से ही चोरी-छिपे महुआ से अवैध शराब का निर्माण करना शुरु कर दिया है। जिससे चुनाव में उक्त शराब को बेच कर कमाई कर सकें। जैसे-जैसे ही शराब तैयार हो जाती है तो उसे झाडिय़ों और खेत व मुर्गी फार्म हाउस के अलावा अन्य गुप्त स्थानों पर छिपाकर रख रहे है। मगर आबकारी विभाग के सक्रिय मुखबिर तंत्र के आगे उनकी सभी योजना फेल होती नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। दिन हो या फिर रात शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी एवं दबिश दी जा रही है। जिससे शराब तस्करों को उनकी सही जगह पहुंचाया जा सके। इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम हाईवे, राजमार्ग के साथ-साथ सड़कों पर उतर कर वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिससे शराब तस्करी की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सकें।