नस्लभेद : अमेरिका में बिरला के परिवार का अपमान

अमर्यादित व्यवहार कर रेस्टोरेंट से बाहर निकाला

नई दिल्ली। अमेरिका में चुनावी मौसम में भी नस्लभेदी व्यवहार रूक नहीं पाया है। भारत के जाने-माने कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला के परिवार को अमेरिकी रेस्त्रां में नस्लभेदी व्यवहार का सामना करना पड़ा। रेस्त्रां में बिरला के परिवार को पहले 3 घंटे तक इंतजार कराया गया। बाद में वहां से बाहर कर दिया गया। बिड़ला की बेटी और सिंगर अनन्या बिड़ला ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। अमेरिका में नस्लभेदी व्यवहार और टिप्पणी की घटना आम बात है। इसके चलते अक्सर खासा हंगामा भी होता रहा है। अमेरिकी रेस्त्रां में अब भारत के नामचीन कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला के परिवार को अपमानित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बिड़ला की बेटी एवं सिंगर अनन्या बिड़ला ने अमेरिकी रेस्त्रां में नस्लभेदी व्यवहार होने का आरोप मढ़ा है। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया कि वॉशिंगटन के स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्त्रां ने अनन्या को परिवार के साथ बाहर निकाल दिया। आहत अनन्या ने रेस्टोरेंट को टैग कर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि रेस्त्रां स्कोपा इटैलियन रूट्स ने सचमुच मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर कर दिया। बेहद नस्लभेदी। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही ढंग से बर्ताव करना चहिए। यह ठीक नहीं है। अनन्या ने बताया कि वेटर ने उनकी मां के साथ असभ्य व्यवहार किया। उन्होंने लिखा हमने आपके रेस्त्रां में खाने के लिए 3 घंटे प्रतीक्षा की। अनन्या अच्छी सिंगर भी हैं। इसके अलावा वह ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की संस्थापक और सीईओ भी हैं। बता दें कि अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी जोरों पर चल रही हैं। चुनाव में उतरे दोनों प्रमुख दल भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाताओं को रिझाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। चुनावी मौसम में नस्लभेदी व्यवहार की घटना प्रकाश में आने से अमेरिका में रह रहे भारतीयों में भी नाराजगी है।