मॉल में भीषण आग, दमकल विभाग का भी फूला दम

नजदीकी 55 मंजिला इमारत को खाली कराना पड़ा

मुंबई। त्यौहारी सीजन में मुंबई के नागपाड़ा में सेंटर सेंटर मॉल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को रातभर जूझना पड़ा। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं। इस बीच मॉल के नजदीक 55 मंजिला हाउसिंग सोसाइटी को आनन-फानन में खाली करा लिया गया। संबंधित इमारत से साढ़े 3 हजार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। सिटी सेंटर मॉल में वीरवार की रात करीब 9 बजे आग लगने की घटना प्रकाश में आई। मॉल में खुली मोबाइल शॉप में आग लगने से एकाएक अफरा-तफरी मच गई। जरा सी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए रातभर प्रयास चलते रहे, मगर कामयाबी नहीं मिल पाई। दमकल विभाग के ढाई सौ अधिकारी और कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालने में लगे हैं। स्थिति बिगडऩे पर मॉल से सटी 55 मंजिला ऑर्किड एंक्लेव बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। इस इमारत में साढ़े 3 हजार परिवार रहते हैं। जिन्हें वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। दमकल विभाग का कहना है कि मॉल में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं थी। नतीजन काफी ज्यादा धुआं भर गया था। इससे आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मॉल के शीशे तोड़कर और आपातकालीन दरवाजे के जरिए मॉल के भीतर से स्टाफ को बाहर निकाला। आग पर काबू न पाए जाने पर दमकल विभाग ने स्थिति को ब्रिगेड कॉल डिक्लेअर कर दिया है। इसका मतलब आग इतनी भीषण है कि दमकल विभाग के काबू से बाहर हो गई है। दमकल विभाग ने आग से निपटने में एक्सपर्ट पेट्रोलियम कंपनियों से भी सहायता मांगी है। दमकल विभाग के 2 कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।