मच गई खलबली : ब्रिटेन में एलियन्स का अटैक !

दहशत में आए नागरिक, हवाई मार्ग भी डायवर्ट

लंदन। ब्रिटेन के आसमान में एलियन उडऩे की अफवाह से एकाएक हंगामा मच गया। नागरिकों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में हवाई जहाजों का मार्ग भी बदल दिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि आसमान में एलियन जैसी कोई चीज नहीं है। शक्तिशाली लेजर लाइट की टेस्टिंग के कारण नागरिकों में भ्रम फैल गया। हरी-नीली रोशनी को एलियन समझ कर इंटरनेट पर अफवाहों का बाजार गरम हो गया। किसी ने सोशल मीडिया पर यह सूचना प्रसारित कर दी कि ब्रिटेन में एलियन ने हमला कर दिया है। यह घटना ब्रिटेन के कोवेंट्री शहर की है। वहां आसमान की तरफ बढ़ती हरी-नीली रोशनी के दिखने और रोशन के धरती से जुड़े होने के कारण नागरिकों में दहशत फैल गई। बगैर जाने-समझे इसे एलियन का हमला करार देकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। बाद में मालूम पड़ा कि यह सब ताकतवर लेजर लाइट की टेस्टिंग का हिस्सा था। क्वांट लेजर्स कंपनी टेस्टिंग कर रही थी। इसके लिए प्रशासन को भी सतर्क किया गया था। हालांकि आमजन में यूएफओ की दहशत बैठ गई। इंटरनेट पर एकाएक अफवाहों का सिलसिला आरंभ हो गया। लेजर्स कंपनी की इस टेस्टिंग में हरे-नीले रंग की लेजर लाइटें आसमान की तरफ तेजी से उठती दिखाई दीं। यह नजारा 20 मील की दूरी से भी दिख रहा था। यह देखकर किसी ने सोशल मीडिया पर आशंका जाहिर कर दी कि शहर पर एलियन का हमला हो गया है। मदरशिप से धरती पर संपर्क साधने को इस प्रकार की लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। उधर, क्वांट लेजर्स कंपनी के मैट लॉरेंस ने कहा कि इस तरह की टेस्टिंग विभिन्न शहरों में हो चुकी है। टेस्टिंग के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी सूचित किया गया था। नतीजन सभी जहाजों को लेजर बीम से दूर दिशा में डायवर्ट कर दिया गया था। मैट लॉरेंस ने कहा कि लेजर टेस्टिंग को लेकर अफवाहें उड़ सकती हैं, इसका अंदाजा उन्हें पहले से था।