कोरोना होने के बावजूद बेफ्रिक स्वास्थ्य मंत्री

कोविड हॉस्पिटल में घूमे और मरीजों से मिले

जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोविड-19 (कोरोना वायरस) की चपेट में आ गए हैं। उन्हें उपचार के लिए आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस बीच कोरोना संक्रमित होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शर्मा बेफ्रिक होकर अस्पताल का दौरा करने निकल पड़े। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दीं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री की फजीहत हो रही है। यूजर्स ने उन पर निशाना साधा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद भी वह आराम से घूम रहे हैं। इससे दूसरों की जिंदगी को खतरा उत्पन्न हो गया है। राजस्थान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं पाया है। प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। अस्पताल में उपचार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी चूक सामने आई है। दरअसलए कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शर्मा अस्पताल में भर्ती अन्य रोगियों से उनका हाल-चाल पूछने के लिए निकल पड़े। उन्होंने इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रखा कि वह खुद कोरोना संक्रमित हैं और अन्य रोगियों से हाल-चाल पूछने के चक्कर वह उन्हें भी कोरोना संक्रमित कर सकते हैं। इस दौरान डॉ. रघु शर्मा ने अलग-अलग वार्ड में जाकर मरीजों से बात की। बाद में अपने दौरे की तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर शेयर क दीं। उन्होंने लिखा है कि आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में नवीन आईसीयू और अस्पताल के अन्य क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उधर, इस लापरवाही के कारण स्वास्थ्य मंत्री को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। ट्विटर पर यूजर्स ने मंत्री जी की क्लास लगा दी है।