शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे कबाड़

नगर निगम ने कबाड़ से बनाया जुगाड़, पुराने बेकार टायरों से शहर मैं कराया जा रहा है सौंदर्यीकरण का कार्य

गाजियाबाद। अमूमन आप अपने घर का वेस्ट मटेरियल फेंक देते हैं, लेकिन गाजियाबाद नगर निगम ने वेस्ट मटेरियल से खूबसूरत चीजें बनाने की कला सीख ली है। जिन सामान को लोग अनुपयोगी समझ कर कबाड़ मे फेंक देते हैं, म्युनिसिपल कमिश्रर ने उन्हीं कबाड़ की चीजों से शहर के सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया हुआ है। आज तक आपने कबाड़ को लेकर सदुपयोग के बारे में सोचा नहीं होगा। यह कल्पना भी नहीं की होगी कि जो कबाड़ गंदगी का पर्याय होता है, उसका इस्तेमाल किसी चीज की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। नगर निगम के वर्कशाप में कबाड़ के रूप में फेंके गए उपकरणों को एकत्रित कर चौराहों को सुंदर बनाने का काम कर रहा है। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने नई पहल करते हुए वेस्ट से बेस्ट थीम पर सालों से खराब पड़े वाहनों के टायरों को संवारते हुए शहर की सुंदरता बढा दी। दरअसल निगम के गैराज में खराब पड़े पिछले कई सालों से कई वाहन खराब पड़े थे। उन्हीं खराब पड़े वाहनों का इस्तेमाल म्युनिसिपल कमिश्रर ने शहर की सुंदरता बढाने में किया है। म्युनिसिपल कमिश्रर की पहल वेस्ट से बेस्ट की मुहिम  शहर को संवारने का काम कर रही है। म्युनिसिपल कमिश्रर ने बताया नगर निगम द्वारा प्लास्टिक रिसाइकिल कर इंटरलॉकिंग टाइल्स और ट्री गार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डायमंड फ्लाईओवर से रेड लाइट तक फुटपाथ का सौंदर्यीकरण कर घास लगाने के साथ पुराने टॉयरों का प्रयोग कर सुंदरता को बढ़ाया गया। ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ वह दिखने में भी सुंदर लगे। उन्होने बताया कबाड़ के सामानों से चौराहों को सुंदर बनाने का उद्देश्य लोगों को जागरुक करना है, ताकि आमजन भी अपने घरों में कबाड़ की वस्तुओं का सही इस्तेमाल कर घर की खूबसूरती को बढ़ा सकें।