मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर मुरादनगर पहुंची एसआईटी

घटनास्थल का निरीक्षण, पीड़ितों से मुलाकात की

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) शुक्रवार को मुरादनगर पहुंची। एसआईटी ने उखलारसी श्मशान घाट का निरीक्षण करने के अलावा कुछ पीड़ितों एवं चमश्दीदों से बातचीत की। एसपी देव रंजन के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ने एडीएम (प्रशासन) संतोष कुमार वैश्य, एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार आदि की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम ने कुछ पीड़ितों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। टीम ने शिकायत कर्ता दीपक के घर जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसआईटी की टीम शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मुरादनगर पहुंची। टीम ने श्मशान घाट के अलावा मृतकों के परिजनों से बातचीत की। एसपी देव रंजन ने टीम के साथ विभिन्न बिंदुओंं पर जांच की। करीब 6 घंटे तक यह टीम मुरादनगर में रही। यह टीम अभी कई दिन तक यहां रहकर जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी। बाद में मुख्यमंत्री और प्रदेश शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि एसआईटी टीम द्वारा स्थल और मृतकों के परिजनों समेत अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी की गई। शाम 6 बजे तक टीम द्वारा सबूत एकत्र किए गए। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा एक जांच टीम भी बनाई गई है, जिसने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार वैश्य इस मामले में जांच कर रहे हैं। बता दें कि गत 3 जनवरी को उखलारसी में अंत्येष्टि स्थल की गैलरी की छत गिरने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी। मुरादनगर थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में मुरादनगर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष और ठेकेदार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।