शराब विक्रेताओं की अब नहीं चलेगी दादागिरी… MRP से अधिक नहीं बेची जाएगी शराब

-एमआरपी से अधिक वसूली करने वालों पर आबकारी अधिकारी की सख्ती
-शराब विक्रेताओं के साथ आबकारी निरीक्षकों के भी अधिकारी ने कसे पेंच
-शराब पर ओवर रेटिंग रोकने को आबकारी विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

उदय भूमि
लखनऊ। जिले में अवैध शराब व एमआरपी से अधिक वसूली पर लगाम कसने की कवायद तेज हो गई है। आबकारी अधिकार राकेश कुमार सिंह ने सभी आबकारी निरीक्षकों केा स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि किसी भी कीमत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिकी तो विक्रेता के साथ-साथ लाइसेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी और ओवर रेटिंग के मामलों को रोकने में नाकाम इंस्पेक्टरों पर भी कार्रवाई तय है। आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद सभी आबकारी निरीक्षकों में हड़कंप मच गया है। सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों का औचक निरीक्षण करने के साथ गुप्त टेस्ट परचेजिंग करा रहे है और विक्रेताओं को भी हिदायत दी जा रही है। शराब पर अंकित मूल्यों से एक रुपये की भी अधिक वसूली की तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। आबकारी अधिकारी की सख्ती का असर यह पड़ा है कि पहले जहां शराब विक्रेता हक व दादागिरी से एमआरपी से अधिक मांगते थे, अब ऐसा नहीं है। हालांकि, यह समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, मगर इसे खत्म करने की कोशिश जारी है। एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री में विभागीय इंस्पेक्टर और शराब विक्रेताओं की संलिप्तता संदेह के घेरे में आ सकती है।

जिसके लिए आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई की शुरुआत से पहले अपने विभागीय इंस्पेक्टरों को सख्त हिदायत दी है और उसके बाद लाइसेंसियों को भी पत्र जारी कर उन्हें भी खुद दुकान पर मौजूद रहकर शराब विक्रेताओं के हरेक कार्यों की निगरानी करने के लिए कहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आबकारी निरीक्षकों को कार्रवाई में बिना देरी किए करने के निर्देश दिए है। साथ ही दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निरतंर जांच करने के भी निर्देश दिए है। इन सबके बीच दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी इसकी जानकारी लेने के निर्देश दिए है। शौकीनों की सहूलियत के लिए शराब की कीमत से संबंधित प्राइस लिस्ट भी बेहतर डिस्प्ले के साथ दुकानों पर लगाया गया है। जिस पर आबकारी विभाग का नंबर भी अंकित किया गया है। ताकि आम जनता एमआरपी से अधिक कीमत न दे सके। इसकी विधिवत तरीके से मॉनिटरिंग भी करने के सख्त निर्देश दिए गए है। जहां से शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी। दिवाली का त्योहार भले ही आबकारी विभाग ने सकुशल संपन्न करा लिया हो, मगर उसके बाद भी बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

साथ दुकानों पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सभी आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग करने के साथ शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जाए। सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए और छापेमारी के दौरान दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी शराब विक्रेताओं के बारे में फीडबैक लिया जाए। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि विक्रेता उनसे शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली नहीं कर रहा है।

सोमवार को आबकारी निरीक्षक शिखर कुमार मल्ल की टीम द्वारा तिवारी चौराहा देशी, शुक्ला चौराहा अंग्रेजी, देशी, बीयर, भवानी बाजार अंग्रेजी, देशी, बीयर, अतरौली गौराबाग अंग्रेजी, देशी, बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई। शराब दुकान के आस-पास  की चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने के लिए शौकीनों और विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए। विक्रेताओं को पॉश मशीन से बिक्री करने, ग्राहकों से उचित व्यवहार करते हुई निर्धारित मूल्य पर ही शराब बिक्री करने के लिए निर्देश दिए गए। अवैध शराब और शराब पर हो रही ओवर रेटिंग के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।