चुनावी सीजन में सक्रिय हुए शराब तस्कर, आबकारी विभाग ने बोला धावा

-अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली व हरियाणा से मंगाई गई थी शराब

गौतमबुद्ध नगर। नगर निकाय चुनाव का डंका बजने के बाद जिले में चुनाव की तैयारियों के बीच छोटे-बड़े शराब माफिया भी अब सक्रिय हो गए है। जहां शराब माफियाओं ने बाहरी राज्यों से सस्ती शराब लाकर स्टॉक करना शुरु कर दिया है। जिससे वह चुनावी माहौल में अवैध शराब को खपाकर चांदी काट सकें, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए है। अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ अभियान चला रही है। तमाम उम्मीदवार शराब के शौकीनों को मुफ्त में खान-पान की व्यवस्था करते हैं, शराब माफियाओं के जरिए पीने का इंतजाम किया जाता है। हालांकि, निकाय चुनाव में शराब की खपत इतनी नहीं होती है, लेकिन फिर भी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ते है। जिससे दुसरे प्रत्याशी को मिलने वाला वोट उनके खाते में आ सकें। इसके लिए वोटरों का पूरा ध्यान रखा जाता है। लेकिन इन सबके बीच आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव से पहले ही ऐसे शराब माफिया से निपटने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर शराब माफिया के खिलाफ जंग छेड़ कर उनकी असली जगह पहुंचाने का काम शुरु कर दिया है। जिससे बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वाले तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो शराब की दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे। तो वहीं दिल्ली की सस्ती शराब लाकर उसे महंगे दामों बेचते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब को लेकर लगातार चेकिंग अभियान व शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने शनिवार रात ग्राम हबीबपुर थाना इकोटेक-3 में दबिश देकर अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहे वीरेंद्र चौधरी  पुत्र शिवधारी चौधरी निवासी खखरी काशीचक, नवादा, बिहार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 70 पौव्वे कैटरीना देशी शराब बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। वहीं विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व राहुल सिंह की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली की तस्कर तस्कर दीपक, जो कि ग्राम गुज्जर डेरिन थाना नॉलेज पार्क में हरियाणा राज्य से अवैध शराब लाकर बिक्री करने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी गई तो गांव के बाहर झाडिय़ों से 10 पेटी (480 पौव्वे) फ्रेश मोट्टा ऑरेंज मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर दीपक मौके से फरार हो गया।

शराब को जब्त करते हुए दीपक निवासी कामनगर थाना नॉलेज पार्क गौतम बुद्ध नगर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित की टीम ने कनारसी पुलिया के पास, थाना-दनकौर में दबिश के दौरान तस्कर सलमान पुत्र सलमुददीन निवासी ग्राम भंवरा बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 42 पव्वे कैटरीना देशी शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल की संयुक्त टीम ने सेक्टर-5 हरौला में दबिश देकर तस्कर प्रमोद कुमार जेना पुत्र साधु जेना को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 24 केन राकबर्ग बियर, 24 केन टूबर्ग बियर, 22 पौव्व रॉयल स्टेग दिल्ली मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
जिला आबकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। जिले की सीमा दिल्ली लगी हुई है। दिल्ली में यूपी के मुकाबले शराब की कीमत काफी कम है। ऐसे में जिले में तस्कर सक्रिय रहते हैं। तस्करी को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबा के साथ शराब की दुकानों पर भी चेकिंग कर रही है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया गया है।