मााही इंडियंस ने आरजी पैंथर्स को 10 विकेट से पीटा

– एकतरफा मुकाबले में आरजी पैंथर्स के गेंदबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। माही इंडियंस ने एक बार फिर आरजी पैंथर्स को करारी शिकस्त दी। शनिवार को मोरटा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गया मैच एकतरफा रहा। मैच में जहां माही इंडियंस के खिलाड़ियों ने बेहतरनी प्रदर्शन किया वहीं, आरजी पैंथर्स का प्रदर्शन हर क्षेत्र में निराशाजनक रहा। पैंथर्स के गेंदबाजों ने टीम को सबसे अधिक मायूस किया। गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की और खूब अतिरिक्त रन लुटाये। पिछले मुकाबले में भी माही इंडियंस विजयी रही थी। लेकिन वह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था और दोनों टीमों ने मैच के अंतिम क्षण तक जीत के लिए संघर्ष किया था। शनिवार को हुए मुकाबले में वह जोश और संघर्ष पूरी तरह से नदारद रहा।
शनिवार सुबह 11 बजे शुरू हुए मैच में आरजी पैंर्थस के कप्तान विपिन गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पैंथर्स की तरफ से चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन और मोहित कुमार ने पारी की शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई। 12वें ओवर में मोहित को अखिलेश राव ने बोल्ड कर माही इंडियंस को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन भी रन आउट हो गये। 23 रनों की पारी में मोइनुद्दीन ने दो चौके लगाये। 33 गेंदों में 25 रन बनाने वाले मोहित ने जोरदार चौका और छक्का लगाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सचिन त्यागी को इंजीनियर मनोज प्रभात ने 1 रन के स्कोर पर अखिलेश के हाथों कैच कराकर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान विपिन गर्ग ने 21 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाये। महेंद्र प्रताप मोंटी बाबू ने एक चौके की मदद से 23 गेंदों में 23 रन बनाये। गौरव चंदेल को विनोद भारती ने बिना खाता खोले पैवेलियन भेज दिया। निर्धारत 22 ओवरों में पैंथर्स ने 6 विकेट खोकर 129 रन बनाये। रवि जोशी ने एक चौके की मदद से 8 गेदों में 9 रन बनाये। नितिन भारद्वाज 2 रन बनाकर नबाद रहे। 21 रन अतिरिक्त रनों के रूप में टीम के खाते में जुड़े। माही की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनोद भारती ने 2, कुनाल, मनोज प्रभात और अखिलेश ने एक-एक विकेट लिये। इंजीनियर योगेश कुमार ने 4 और इंजीनियर देशराज सिंह ने एक ओवर की गेंदबाजी की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जीत के लिए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही इंडियंस ने 15वें ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अखिलेश ने 32 और विनय ने 62 रन बनाये। पैंथर्स के सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाये। गेंदबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 15 ओवरों में पैंथर्स के गेंदबाजों ने 33 वाइड गेंदें फेकी।

टीम स्क्वाड

आरजी पैंथर्स
विपिन गर्ग (कप्तान), मोइनुद्दीन (उप-कप्तान), मोहित कुमार, सचिन त्यागी, महेंद्र प्रताप मोंटी, रवि जोशी, गौरव चंदेल, नितिन भारद्वाज, अजीत, अमित सक्सेना, आभास मित्तल, अजीत, तरुण गोयल, आशीष टेंडर, जयवीर, राम मोहन, रोहित, दीपक साहनी, उमेश शर्मा गोला

माही इंडियंस
अजय त्यागी (कप्तान), योगेश कुमार (उप-कप्तान), निखिल गोयल, मनोज लांबा, देशराज सिंह, सुखजीत खलौन, कुणाल, विनोद भारती, पंकज शर्मा, देवेंद्र मल्होत्रा, सोनू जाट, अखिलेश सोनू, हिमांशु शर्मा, कुणाल, पीयूष, अंकुर शर्मा, पंकज शर्मा, विनय कुमार, आशीष रघुवंशी, नवीन गर्ग

प्रतिक्रिया

जीत का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को दूंगा। हमारे बल्लेबाजों ने बहुत ही अच्छा खेला। वाइस कैप्टन योगेश कुमार ने क्षेत्ररक्षण को लेकर बेहतर प्लानिंग की और हमने विपक्षी टीम के रनों को रोक दिया। जिससे वह दवाब में रहे और खुलकर नहीं खेल सके। हमने लगातार दूसरा मैच जीता है और टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। पैंथर्स के टीम दवाब में हैं और उन्हें अभी और प्रैक्टिस की जरूरत है।
अजय त्यागी
कप्तान, माही इंडियंस

आज हमारे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। बैट्समैन ने अच्छा खेला। गेंदबाजों ने निराश किया है। इस पर हम मेहनत करेंगे। पिछले मैच में हमारे खिलाड़ियों का बेहतरनी प्रदर्शन रहा था। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे हैं। कुछ खिलाड़ी अभी फार्म में नहीं चल रहे हैं। हार जीत खेल का हिस्सा है और खेल भावना के साथ हम इसका स्वागत करते हैं। पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
विपिन गर्ग
कप्तान, आरजी पैंथर्स