निर्माण विभाग के काम से मेयर हुई खुश लोहा मंडी में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद बोली अच्छा हो रहा है काम

-निर्माण कार्य में लापरवाही एवं गुणवत्ता में खामी नहीं होगी बर्दाश्त: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। शहर में विकास कार्य शुरू हो गए हैं। जिसमे महापौर सुनीता दयाल सभी वार्डो में विकास कार्य अच्छी गुणवत्ता से कराने के निर्देश भी दे चुकी हैं। इसी क्रम में बुधवार को महापौर ने लोहा मंडी में हो रहे निर्माण कार्यो के गुणवत्ता देखने मोके पर पहुंची और संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाया, जिसमे आरसीसी की सड़क बनाने के कार्य शुरू हो गया है। ठेकेदार द्वारा गिट्टी डालकर सड़क का बेस तैयार किया गया है। महापौर ने देखा कि निर्माण कार्य बहुत ही अच्छी गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है। सड़क का टेपर दोनों ओर किया जा रहा है, जिससे कि सड़क पर पानी न रुक पाए और पानी सीधा नाले में जाये। इसी प्रकार इस सड़क की मोटाई लगभग 12 इंच की होगी, जो भारी वाहनों के आवागमन के बाद भी नही टूट पाएगी।

महापौर सुनीता दयाल ने स्थानीय व्यापारियों से भी आग्रह किया कि आप लोग यहां रहते है सड़क बनते समय कोई भी लापरवाही या गुणवत्ता में खामी दिखाई दे तो मुझे तत्काल प्रभाव से अवगत कराएं। जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सकें। सड़क को मजबूती से बनाया जा सके, इसी प्रकार इंटर लॉकिंग एवं डेन्स की सड़क की भी समय समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी जाएगी। जिससे शहर हित एवं नगर निगम हित मे अच्छा कार्य किया जा सकें। इस दौरान सहायक अभियंता श्याम सिंह, अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार, सुबोध गुप्ता, एवं व्यापार मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।